Indore Garba News: डांडिया खेलते गोलू शुक्ला का वीडियो हुआ वायरल, लड़कियों की सुरक्षा के लिए किया था ऐसा

Indore Garba News: इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई तरह के जतन कर रही है। इसी क्रम में इन दिनों चल रहे नवरात्रि गरबा उत्सवों के दौरान किसी युवती अथवा महिला के साथ किसी...
indore garba news  डांडिया खेलते गोलू शुक्ला का वीडियो हुआ वायरल  लड़कियों की सुरक्षा के लिए किया था ऐसा

Indore Garba News: इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई तरह के जतन कर रही है। इसी क्रम में इन दिनों चल रहे नवरात्रि गरबा उत्सवों के दौरान किसी युवती अथवा महिला के साथ किसी तरह की कोई अश्लील हरकत घटित ना हो जाए, इसको लेकर भी प्रदेश सरकार ने पुलिस सहित अपने सभी विधायकों को विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में सभी संबंधित मंत्रियों एवं अधिकारियों को भी जरूरी आदेश दिए हैं।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए सरकारी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवरात्रि उत्सव (Indore Garba News) के दौरान महिला और युवतियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए कई तरह के निर्देश विधायकों एवं पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। एक तरफ तो पुलिस इस बात की निगरानी कर रही है कि गरबा पांडाल में किसी युवती और महिला के साथ छेड़छाड़ सहित अश्लील हरकत ना घटित हो जाए, वहीं दूसरी ओर सरकार के विधायक भी अपने क्षेत्र में घूम कर महिलाओं और युवतियों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

MLA Golu Shukla Playing Dandia

विधायक गोलू शुक्ला ने डांडिया खेल की हौंसला अफजाई

इसी कड़ी में क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला अपने क्षेत्र की कॉलोनी में चल रहे गरबा उत्सव में पहुंचे। उन्होंने वहां पर डांडिया खेल रही युवतियों और महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उनके साथ डांडिया खेल कर उनकी हौंसला अफजाई की है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक युवती के साथ डांडिया खेलते नजर आ रहे हैं। लोग भी इस वीडियो पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।

गरबा उत्सवों में पकड़े जा रहे हैं गैर हिंदू युवक, करते हैं लड़कियों से छेड़खानी

उल्लेखनीय है कि इंदौर में नवरात्रि की शुरुआत से ही गरबा पंडाल में प्रवेश करते हुए कई गैर हिंदू युवक पकड़े जा रहे हैं। इसके अलावा भी कई जगहों पर युवतियों के साथ छेड़छाड़ सहित अलग-अलग तरह की घटनाएं (Indore Garba News) घटित हो जाती हैं, जिसके कारण युवतियां इन घटनाओं से काफी सहम जाती हैं। इस प्रकार की सभी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ही क्षेत्रीय विधायक ने महिला और युवतियों की हौंसला अफजाई करने के लिए खुद उनके साथ डांडिया खेला।

यह भी पढ़ें:

Bhopal MD Drugs: MD ड्रग्स को लेकर MP Police और Gujarat ATS बड़ी कार्रवाई, 1800 करोड़ से ज्यादा की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Dhumavati Temple Datia: इस मंदिर में सुहागन स्त्रियां नहीं कर सकती देवी मां के दर्शन, नमकीन का लगता है भोग

Tags :

.