Indore Ger Festival: रंगपंचमी पर दिखेगा इंदौर का असली रंग, 'गेर' की तैयारियों में जुटा प्रशासन

Indore Ger Festival: इंदौर। होली के बाद इंदौर में रंगपंचमी काफी हर्षौल्लास के साथ मनाई जाती है। इंदौर में निकलने वाले रंग पंचमी पर गेर के जुलूस का इतिहास भी काफी पुराना है।
indore ger festival  रंगपंचमी पर दिखेगा इंदौर का असली रंग   गेर  की तैयारियों में जुटा प्रशासन

Indore Ger Festival: इंदौर। होली के बाद इंदौर में रंगपंचमी काफी हर्षौल्लास के साथ मनाई जाती है। इंदौर में निकलने वाले रंग पंचमी पर गेर के जुलूस का इतिहास भी काफी पुराना है। तकरीबन डेढ़ सौ साल पुराने गेर के जुलूस की शुरुआत होलकर कालीन राजवंश के द्वारा की गई थी। बताया जाता है कि होलकर कालीन राजवंश जब राजवाडा से इंदौर शहर में होली खेलने के लिए निकलते थे, तो उनके पीछे पूरा एक जुलूस निकलता था। उसी के बाद से गेर की परंपरा की शुरुआत हुई।

लाखों लोग होते हैं एकजुट

यह परंपरा आज भी इंदौर में कायम है। इंदौर में रंगपंचमी पर भव्य तरीके से आठ से दस गेर के जुलूस इंदौर के विभिन्न जगहों से निकलकर इंदौर के राजवाड़ा पर पहुंचते हैं। जब यह सभी गेर के जुलूस इंदौर के राजवाड़ा पर एकत्रित होते हैं, तो लाखों की संख्या में एकत्रित हुए इंदौर के शहरवासियों का नजारा काफी भव्य होता है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इंदौर के शहरवासी एकत्रित होते हैं। इंदौर शहर में रंग पंचमी पर निकलने वाली परंपरागत गेर को लेकर पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था कर ली है। वहीं, जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगा और सादा वर्दी में भी पुलिस अधिकारी पूरी गेर मार्ग पर निगाह रखेंगे और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

ऐसी है पुलिस व्यवस्था

दरअसल, रंग पंचमी पर निकलने वाली गेर को लेकर पुलिस ने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। वहीं, रूट मार्ग का दौरा कर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक हमारा प्रयास है कि इस वर्ष की सुरक्षा पिछले वर्ष से बेहतर हो। इसे लेकर पूरे रूट को 8 सेक्टर में बांटा गया है। वहीं, व्यवस्था ऐसी की गई कि आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। हर सेक्टर पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रहेगी।

बेहतर पुलिसिंग के लिए वहां पर एलिवेटेड मंच बनाया गया है। जहां से पुलिस हुड़दंग करने वालों पर निगरानी रख सकेगी और जो सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, संपर्क कर उन पर कार्रवाई करने के लिए दिशा निर्देशित किया जाएगा। किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो उसके लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तेद रहेगा। ड्रोन सहित अलग-अलग तरह से सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी पुलिस के द्वारा की गई है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Sehore Crime News: युवक को एक दूसरे समुदाय के युवक ने धोखे से मारा चाकू, आरोपी की तलाश में पुलिस

Shivpuri Crime News: मरीज के अटेंडरों को पीटने पर डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज, एमएम हॉस्पिटल की मान्यता रद्द

Tags :

.