Indore Girl Viral Video: अश्लील वीडियो बनाना युवती को पड़ा महंगा, हो गया बड़ा कांड
Indore Girl Viral Video इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में रील बनाकर वायरल होने के चक्कर में युवती अश्लील कपड़े में सड़क पर उतर गई। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने युवती का काफी विरोध किया। अश्लील वीडियो बनाना युवती को महंगा पड़ गया है। तंग कपड़े में सार्वजनिक स्थानों पर घूमने पर भारी विरोध देखते हुए तुकोगंज थाना पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हिंदूवादी संगठनों ने दर्ज कराई आपत्ति
जब युवती ने अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, तो पूरे मामले को लेकर कई हिंदूवादी संगठन मैदान में उतर गए। बजरंग दल ने पुलिस से युवती के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। वहीं, इस पूरे मामले में जांच के बाद पुलिस ने आखिरकार अश्लील वीडियो वायरल करने वाली युवती के खिलाफ (Indore Girl Viral Video) गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया।
#Indore :- इंदौर में अश्लील कपड़े में वीडियो बनना पड़ा महंगा, हो गया बड़ा कांड
इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में अश्लील कपड़े पहन वीडियो बनाने पर पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में कई हिंदूवादी संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं को तहत युवती के… pic.twitter.com/WPYJQPkcj3
— MP First (@MPfirstofficial) September 27, 2024
युवती के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, इंदौर के एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने इस पूरे मामले में कहा है, "युवती ने अश्लील कपड़े पहनकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल की और जांच पड़ताल करने के बाद इस पूरे मामले में आरोपी युवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। इस मामले में आगामी जांच जारी है।"
#Indore :- इंदौर में अश्लील कपड़े पहन कर घूमने वाली युवती को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में अश्लील कपड़े पहन कर घूमने वाली युवती को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये मां अहिल्या की नगरी… pic.twitter.com/ejTn5gvu8R
— MP First (@MPfirstofficial) September 26, 2024
इंदौर देवी अहिल्या की नगरी- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
बता दें कि, इंदौर के 56 दुकान और विजय नगर चौपाटी पर एक युवती ने ब्रा और निकर पहनकर चहल कदमी करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल अपलोड किया था। इसे लेकर महिला संगठनों ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी। वहीं, इस मामले में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा था, "इंदौर देवी अहिल्या की नगरी है। नारी की मर्यादा कोई यहां धूमिल करे, यह इंदौर को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है।"
ये भी पढ़ें: छोड़ छाड़ के अपने पति की गली, आशिक से मिलने बेंगलुरु चली, फिर जो हुआ...
ये भी पढ़ें: Sidhi News: विकलांगता की जांच करने आई डॉक्टर्स की टीम ने महिलाओं से की अभद्रता