Indore Historical Building: ओ स्त्री कल आना..ऐतिहासिक धरोहर को किया भूतिया बिल्डिंग में तब्दील, कार्रवाई की मांग
Indore Historical Building: इंदौर। शहर की किंग एडवर्ड हॉल में हुई हेलोवीन पार्टी से एमजीएम के डीन ने पल्ला झाड़ लिया। आयोजकों को इस तरह की पार्टी की अनुमति ना देने की बात कही। तो वही पार्टी के वीडियो सामने आने के बाद अब डॉक्टरों ने मोर्चा संभाल लिया है। पूरे मामले में इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ करवाई करने की मांग की जा रही है।
एडवर्ड हॉल में हुई थी पार्टी
इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की पुरातात्विक बिल्डिंग किंग एडवर्ड हॉल में हाल ही में एक हेलोवीन पार्टी आयोजित की गई। इस पार्टी के दौरान आयोजकों ने बिल्डिंग की ऐतिहासिकता को नजर अंदाज करते हुए इसे भूतिया स्वरूप देने का प्रयास किया। पार्टी के दौरान दीवारों पर कई विवादास्पद स्लोगन लिखे गए। जैसे "ओ स्त्री कल आना" और "I quit", जो कई लोगों के लिए अस्वीकार्य रहे। इस प्रकार के स्लोगन से पार्टी के माहौल को और भी भयानक बना दिया। पार्टी में विशेष ध्यान आकर्षित करने के लिए हड्डियों के ढांचे का इस्तेमाल किया गया।
बिल्डिंग में पसरी गंदगी
इतना ही नहीं भवन में हड्डियों के ढ़ांचे के अलावा खून से रंगने के लिए लाल रंग का प्रयोग किया गया। यह कदम न केवल लोगों को डराने के लिए था, बल्कि पुरातात्विक इमारत की गरिमा को भी कम करने वाला था। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन ने कहा कि जैन सोशल ग्रुप ने इस प्रकार की पार्टी की अनुमति नहीं देने की बात कही। वहीं, एमजी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने भी इसकी निंदा करते हुए इस संबंध में पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करने की बात कही। डॉक्टरों ने इस दौरान बिल्डिंग में पहुंचकर उसे गंगा जल डालकर शुद्ध भी किया।
यह भी पढ़ें: