Indore Ichhapur National Highway: बुरहानपुर में निरीक्षण पर उतरे सांसद पाटिल, हाइवे की लचर हालत पर अधिकारियों को लताड़ा, जमकर हुई बहस

बुरहानपुर। इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे के खतरनाक गड्ढों को लेकर आखिरकार नेशनल हाइवे अथॉरिटी (NHAI) ने सुध ले ही ली। यहां शनिवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एनएचआई (नेशनल हाइवे अथॉरिटी) के अधिकारियों और नगर निगम महापौर माधुरी पटेल सहित अन्य कर्मियों...
indore ichhapur national highway  बुरहानपुर में निरीक्षण पर उतरे सांसद पाटिल  हाइवे की लचर हालत पर अधिकारियों को लताड़ा  जमकर हुई बहस

बुरहानपुर। इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे के खतरनाक गड्ढों को लेकर आखिरकार नेशनल हाइवे अथॉरिटी (NHAI) ने सुध ले ही ली। यहां शनिवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एनएचआई (नेशनल हाइवे अथॉरिटी) के अधिकारियों और नगर निगम महापौर माधुरी पटेल सहित अन्य कर्मियों के साथ निरीक्षण के लिए इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पहुंचे।

अधिकारियों संग हुई जमकर बहस

सांसद पाटिल पहले दो पहिया वाहन पर निकले, उसके बाद उन्होंने पैदल चलकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ शिकारपुरा थाने से लेकर शनिवारा तक गड्ढों(Indore Ichhapur National Highway) को देखा। इस बीच सांसद के सामने महापौर प्रतिनिधि अतुल पटेल और एनएचआई के अधिकारियों के बीच काफी बहसबाजी भी हो गई। हाइवे की बद्तर हालत देखकर दोनों के बीच जमकर तनातनी हुई। इस दौरान शहरवासियों ने भी अधिकारियों को आड़े हाथ लिया।

एक सप्ताह बाद की जाएगी समीक्षा

एनएचआई के अधिकारियों पर सांसद सहित लोगों का गुस्सा फूंटा(Indore Ichhapur National Highway) तब जाकर उन्होंने हाइवे को सुधारने का जिम्मा लिया। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए भी आश्वस्त किया है। वहीं, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने भी निर्देश दिए हैं कि आने वाले दिनों में बोरगावं से शाहपुर तक 43 किमी के हाइवे के सभी गड्ढों को भरा जाए। इसके साथ ही इन कामों की एक सप्ताह बाद समीक्षा भी की जाएगी।

फरवरी में जारी हो गए थे टेंडर

बता दें कि कार्य न होने से नेशनल हाइवे पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे आम राहगीर इनमें गिरकर घायल हो रहे हैं। एनएचआई द्वारा कल्याण टोल इंदौर की कंपनी को फरवरी माह में ही नेशनल हाईवे को सुधारने का टेंडर जारी कर दिया था, लेकिन कंपनी द्वारा समय पर काम न करने की वजह से लोगों को गड्ढों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: Pradeep Mishra Apologized: कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर मांगी माफी, ये है वजह...

यह भी पढ़ें: Mohan Yadav Statement: भगवान का जयकारा लगाने से कांग्रेस को आता है बुखार- मोहन यादव

Tags :

.