मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Income Tax Raid: इंदौर में इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई, भारी मात्रा में कैश और अहम दस्तावेज बरामद

Indore Income Tax Raid इंदौर:  मध्य प्रदेश के इंदौर में इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। इनकम टैक्स विभाग के द्वारा आज (मंगलवार, 18 फरवरी) सुबह इंदौर के विभिन्न जगहों पर छापेमार कार्रवाई की गई। एक...
11:44 AM Feb 18, 2025 IST | Amit Jha

Indore Income Tax Raid इंदौर:  मध्य प्रदेश के इंदौर में इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। इनकम टैक्स विभाग के द्वारा आज (मंगलवार, 18 फरवरी) सुबह इंदौर के विभिन्न जगहों पर छापेमार कार्रवाई की गई। एक कार्रवाई इंदौर के गंगवाल बस स्टेशन स्थित भक्त प्रहलाद नगर में की गई, जबकि दूसरी कार्रवाई पुखराज कॉरपोरेट स्थित बिल्डिंग में की गई। इस कार्रवाई में 12 से अधिक अधिकारी मौजूद थे। छापेमार कार्रवाई में इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department Raid) ने अलग-अलग तरह के दस्तावेज और नकद रुपए भी जब्त किए हैं। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल की जा रही है।

इंदौर में इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग को पिछले काफी दिनों से  सूचना मिल रही थी। सूचना मिलने पर इंदौर के भक्त प्रहलाद नगर में मौजूद कंपनी ग्लोबल ट्रेड वेंचर प्राइवेट लिमिटेड और पुखराज कॉरपोरेट स्थित बिल्डिंग में अनंत एग्रो कंपनी के दफ्तर पर छापेमार कार्रवाई (Indore Income Tax Raid) की गई है। वहीं, इनकम टैक्स विभाग को सूचना मिल रही थी कि दोनों ही कंपनियां के द्वारा इनकम से संबंधित सटीक जानकारी इनकम टैक्स विभाग को नहीं दे रही है। उसी के चलते इनकम टैक्स विभाग ने दो जगह पर छापेमारी की है।

कंपनियों पर इनकम से संबंधित सटीक जानकारी नहीं देने का आरोप

वहीं, छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में भारी मात्रा में कैश और कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं। इन दस्तावेजों की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों कंपनियां ज्वेलरी और रियल एस्टेट फर्म से जुड़ी हैं। वहीं भक्त प्रहलाद नगर स्थित जिस ग्लोबल ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर इनकम टैक्स विभाग के द्वारा छापेमार करवाई को अंजाम दिया गया है, वह फर्म मध्य प्रदेश के एक बड़े मीडिया हाउस से जुड़े हृदेश दीक्षित और उनके भाई की बताई जा रही है। फिलहाल पूरे मामले में इनकम टैक्स विभाग जांच कर आने वाले दिनों में अहम खुलासा कर सकती है।

खरगोन में भी इनकम टैक्स की रेड

इसके साथ ही, खरगोन के भीकनगांव में मंगलवार (18 फरवरी) सुबह करीब 4:30 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीम ने झिरन्या रोड स्थित अनंत एग्रो इंडस्ट्रीज में छापेमार (Khargone Income Tax Raid) कार्रवाई की है। बता दें कि अनंत एग्रो का कॉटन और जमीन की खरीद-बिक्री का कारोबार है। इसके अलावा, इस कंपनी का खंडवा और इंदौर में भी कारोबार है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Narmadapuram Road Accident: नर्मदापुरम में कार में जिंदा जला युवक, बहन की शादी से पहले उठी भाई की अर्थी

ये भी पढ़ें: Bhind Road Accident: भिंड में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 16 घायल, मौत का हाईवे बना ग्वालियर भिंड इटावा NH!

Tags :
Income tax departmentIncome Tax Department raidsIndore Income Tax Department RaidsIndore Income Tax RaidIT Raid in IndoreIT Raid in KhargoneKhargone Income Tax Raidइंदौर में इनकम टैक्सइंदौर में इनकम टैक्स की रेडखरगोन में इनकम टैक्स की रेड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article