मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Jail News: इंदौर की जेल में सब्जियों से बनेंगे हर्बल कलर, बाजार से कम कीमत पर बेचे जाएंगे

होली के त्यौहार को लेकर सेंट्रल जेल में हर्बल कलर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पालक, चुकंदर, हल्दी तथा कई अन्य तरह की सब्जियों के रस से इन हर्बल कलर्स को तैयार किया जा रहा है।
03:50 PM Feb 13, 2025 IST | Sunil Sharma

Indore Jail News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं और यह सारी तैयारियां सभी समाजों को एक संदेश देने के साथ शुरू हुई है ताकि इस बार प्राकृतिक और हर्बल कलर्स से होली मनाई जा सके। इस मुहिम की शुरूआत करते हुए जेल अधीक्षक अलका सोनकर के सानिध्य में जेल में बंद भाईयों और बहनों को प्राकृतिक और हर्बल कलर बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

सब्जियों के रस से तैयार होंगे हर्बल कलर

हर्बल कलर के निर्माण को लेकर जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि होली के त्यौहार को लेकर सेंट्रल जेल में हर्बल कलर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। पालक, चुकंदर, हल्दी तथा कई अन्य तरह की सब्जियों के रस से इन हर्बल कलर्स को तैयार किया जा रहा है। सेंट्रल जेल प्रबंधन तकरीबन एक क्विंटल से अधिक हर्बल कलर तैयार कर इसे बाजार में भी बेचेगा। पिछले दिनों भी इंदौर के केंद्रीय जेल प्रंबधन ने इस तरह के कलर बाजार में बेचे थे।

जेल में बंद कैदियों की दी गई है ट्रेनिंग

इस बार भी विशेष तौर पर कैदियों को हर्बल कलर बनाने की जानकारी दी जा रही है। इसके बाद सेंट्रल जेल (Indore Jail News) के अंदर ही कैदियों के द्वारा इस तरह के हर्बल कलर को बनाना भी शुरू कर दिया गया है और बकायदा सेंट्रल जेल अधीक्षक कैदियों को किस तरह से हर्बल कलर बनाना है, उसकी पूरी जानकारी भी दे रही हैं।

जेल में तैयार होगा एक क्विंटल हर्बल कलर

आपको बता दें कि इंदौर के सेंट्रल जेल में पिछले साल भी हर्बल कलर तैयार किए गए थे और उस दौरान काफी लोगों ने जेल प्रबंधन से डिमांड की थी कि वह इस बार ज्यादा तादाद में हर्बल कलर तैयार करें। इसी कड़ी में इंदौर के सेंट्रल जेल प्रबंधन द्वारा अपने कैदियों के माध्यम से अभी से हर्बल कलर को बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जेल प्रबंधन (Indore Jail News) द्वारा इस बार लगभग एक क्विंटल हर्बल कलर तैयार कर बाजार में काफी कम रेट में बेचा जाएगा। इन हर्बल कलर्स की खासियत यह रहेगी कि यह त्वचा के लिए काफी लाभदायक भी रहेंगे।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Board Exam 2025: कलेक्टर की निगरानी में होंगे बोर्ड एग्जाम, स्टाफ का भी मोबाइल होगा जब्त

MP के युवक ने UP के CM योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी, थाने में पहुंचकर बोला- सबसे बड़ा डॉन बनना है

अंगदान करने वालों के लिए MP सरकार की सौगात, अंगदान करने वालों को मिलेगा इतना बड़ा सम्मान

Tags :
holi 2025holi festivalholi newsIndore city Newsindore holiIndore Jail NewsIndore NewsIndore police newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article