Contaminated Water Outbreak: निवालीस, पलसूद से लिए पानी के सैंपल में मिला बैक्टीरिया, CMHO ने जारी की गाइडलाइन
Contaminated Water Outbreak: पलसूद में हाल ही हुए छात्रावास उल्टी-दस्त मामले में इंदौर की लैब ने बड़ा खुलासा किया है। लैब की रिपोर्ट के अनुसार यहां के पानी में हैजा एवं अन्य संक्रामक बीमारी फैलाने वाले तथा पानी दूषित करने वाले बैक्टिरिया पाए गए हैं। यहां की सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जमरे ने मामले की जानकारी देते हुए लोगों को खान-पान संबंधी सावधानी रखने की भी सलाह दी है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
उबाल कर पीएं पानी, क्लोरीन की गोली भी करें प्रयोग
सीएमएचओ डॉ. सुरेखा ने जनता से अपील की करते हुए कहा है कि सभी लोग पीने के पानी में क्लोरीन की गोली डालकर रखें तथा उस पानी को अगले दिन पीने के लिए प्रयोग करें। साथ ही पानी को उबालकर ठंडा होने के पश्चात ही पीने की भी सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर तुरंत ही डॉक्टर को दिखाने की भी राय दी है। समय पर ईलाज नहीं लेने पर जान जाने का भी खतरा हो सकता है।
छात्रावास की छात्राओं के उल्टी-दस्त होने पर हुआ बड़ा खुलासा
हाल ही पलसूद में हॉस्टल में रहने वाली स्टूडेंट्स के अचानक ही एक साथ उल्टी-दस्त की शिकायत सामने आई थी। इस पर यहां के पानी का सैंपल लेकर इंदौर की लैब में जांच के लिए भेजा गया था। लैब ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि निवाली और पलसूद का पानी पीने योग्य नहीं है और इसमे गंभीर बीमारियां फैलाने वाले बैक्टीरिया पाए गए हैं। अभी भी अस्पताल में आठ मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है, जबकि एक महिला की हालत गंभीर होने पर पलसूद से जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
यह भी पढ़ें:
Gwalior Crime News: प्रेमिका से नहीं हुई शादी तो उसके मासूम भाई की बेरहमी से कर दी हत्या