मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Latest News: एक पेड़ मां के नाम अभियान पर ये क्या बोल गए सज्जन सिंह वर्मा, सियासत में मची हलचल?

Indore Latest News: इंदौर। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक पेड़ मां के नाम अभियान पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आप 51 लाख पेड़ लगाकर नाम जरूर दर्ज करा लेंगे लेकिन इनकी देखरेख नहीं कर पाएंगे। यह...
10:32 PM Jun 29, 2024 IST | Pushpendra

Indore Latest News: इंदौर। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक पेड़ मां के नाम अभियान पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आप 51 लाख पेड़ लगाकर नाम जरूर दर्ज करा लेंगे लेकिन इनकी देखरेख नहीं कर पाएंगे। यह आयोजन भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा।

पर्यावरण को हानि हो रही है

वर्मा ने कहा कि अगर आप पवित्र उद्देश्य लेकर चलोगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी लेकिन मेरा अनुभव बड़ा खराब है। आज से कुछ साल पहले शिवराज चौहान ने नर्मदा परिक्रमा यात्रा निकाली थी। (Indore Latest News)

यहां उन्होंने चार से छह करोड़ पौधे रोपे थे। अब इनमें से पांच लाख पौधे भी जिंदा नहीं हैं। सज्जन वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि दूसरा भाई कैलाश बाबू इंदौर वाले आ गए हैं जो 51 लाख पौधे लगाने की बात कह रहे हैं। (Indore Latest News)

आप 51 लाख पौधे रोपे लगाकर अपना नाम किताबों में लिखवा लोगे लेकिन पौधों की देख रेख करने का काम भाजपाइयों तुम नहीं पाओगे। यह अभियान भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा। (Indore Latest News)

नितिन गडकरी कर देंगे फैसला

इसके अलावा सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के रूट को लेकर भी बात कही। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में आ रहीं कमियों को लेकर मैंने ताई को भी अनुरोध किया कि सिर्फ दस मिनट के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को इंदौर बुला लीजिए। वे दस मिनट में फैसला कर देंगे। भाजपा के पास एक ही ऐसा नेता है जिसके पास विजन है। (Indore Latest News)

यह भी पढ़ें: Pradeep Mishra Apologized: कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर मांगी माफी, ये है वजह...

Tags :
Ek Ped ma ke namIndore Latest NewsKailash VijayvargiyaLatest NewsMetro Rail ProjectMP newsMP News in HindiPlantation Campaign IndoreSajjan Singh VarmaViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article