Indore Local News: इंदौर में टमाटर को लेकर हुआ विवाद, ठेला व्यापारी पर बदमाशों ने किया हमला
Indore Local News: इंदौर। मामले में जानकारी देते हुए एसीपी रुबीना मिजवानी द्वारा बताया गया कि राजेंद्र नगर थाने पर फरियादी गणेश उर्फ संतोष सोनी द्वारा शिकायत दर्ज कराई। वह हम्माली का काम करता है और सुभाष चोइथराम से टमाटर लेकर ठेले पर निकला था। तभी दो अज्ञात व्यक्ति उसके पास में आए और कहा कि हमें आयोजन के लिए टमाटर की आवश्यकता है।
टमाटर को लेकर विवाद
तुम हमें टमाटर दो तब फरियादी ने उन्हें 1 से 2 किलो टमाटर थैली में दे दिए थे। लेकिन, बदमाश एक कैरियर टमाटर की डिमांड करने लगे जिसको लेकर फरियादी ने मना कर और उसी के चलते कहा सुनी हुई। बदमाशों ने किसी धारदार वस्तु से हमला कर फरियादी को (Indore Local News) घायल कर दिया। पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है, तो वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा एक नानूराम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया।
फ्री में टमाटर देने पर विवाद
वहीं, पूरे ही मामले में एसीपी रुबीना मेजबानी के द्वारा बताया जा रहा है कि पूरा मामला चोइथराम मंडी का है। वहां पर बदमाश अवैध तरीके से टमाटर लेने के लिए गया हुआ था। इस दौरान जिस व्यापारी के पास वहां टमाटर लेने गया था, वह फ्री में टमाटर देने से इनकार कर रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद की बात दोनों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बदमाश ने व्यापारी का कान काट लिया।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: अंगदान करने वालों के लिए MP सरकार की सौगात, अंगदान करने वालों को मिलेगा इतना बड़ा सम्मान
ये भी पढ़ें: चीन से जुड़े ग्वालियर डिजिटल अरेस्ट कांड के तार, BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन घर में कैद कर की थी 71 लाख की ठगी