मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Local News: इंदौर में टमाटर को लेकर हुआ विवाद, ठेला व्यापारी पर बदमाशों ने किया हमला

Indore Local News: इंदौर। मामले में जानकारी देते हुए एसीपी रुबीना मिजवानी द्वारा बताया गया कि राजेंद्र नगर थाने पर फरियादी गणेश उर्फ संतोष सोनी द्वारा शिकायत दर्ज कराई। वह हम्माली का काम करता है और सुभाष चोइथराम से टमाटर...
04:57 PM Feb 11, 2025 IST | Pushpendra

Indore Local News: इंदौर। मामले में जानकारी देते हुए एसीपी रुबीना मिजवानी द्वारा बताया गया कि राजेंद्र नगर थाने पर फरियादी गणेश उर्फ संतोष सोनी द्वारा शिकायत दर्ज कराई। वह हम्माली का काम करता है और सुभाष चोइथराम से टमाटर लेकर ठेले पर निकला था। तभी दो अज्ञात व्यक्ति उसके पास में आए और कहा कि हमें आयोजन के लिए टमाटर की आवश्यकता है।

टमाटर को लेकर विवाद

तुम हमें टमाटर दो तब फरियादी ने उन्हें 1 से 2 किलो टमाटर थैली में दे दिए थे। लेकिन, बदमाश एक कैरियर टमाटर की डिमांड करने लगे जिसको लेकर फरियादी ने मना कर और उसी के चलते कहा सुनी हुई। बदमाशों ने किसी धारदार वस्तु से हमला कर फरियादी को (Indore Local News) घायल कर दिया। पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है, तो वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा एक नानूराम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया।

फ्री में टमाटर देने पर विवाद

वहीं, पूरे ही मामले में एसीपी रुबीना मेजबानी के द्वारा बताया जा रहा है कि पूरा मामला चोइथराम मंडी का है। वहां पर बदमाश अवैध तरीके से टमाटर लेने के लिए गया हुआ था। इस दौरान जिस व्यापारी के पास वहां टमाटर लेने गया था, वह फ्री में टमाटर देने से इनकार कर रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद की बात दोनों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बदमाश ने व्यापारी का कान काट लिया।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: अंगदान करने वालों के लिए MP सरकार की सौगात, अंगदान करने वालों को मिलेगा इतना बड़ा सम्मान

ये भी पढ़ें: चीन से जुड़े ग्वालियर डिजिटल अरेस्ट कांड के तार, BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन घर में कैद कर की थी 71 लाख की ठगी

Tags :
ACP Rubina MizwaniBreaking Newschoithram mandicontroversy over tomatoesCrime Newsindore local newsIndore Newsindore news in hindiLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsnews postNews UpdateTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़चोइथराम मंडीमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजराजेंद्र नगर थाने

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article