मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Local News: इंदौर से गायब हुई युवती उत्तर प्रदेश से बरामद, धर्म विशेष के युवक के साथ हुई थी लापता

Indore Local News: इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र मैं रहने वाली युवती अचानक से घर से बिना बताए कहीं लापता हो गई थी। जिसके बाद पूरे मामले में परिजनों द्वारा उसकी तलाश आसपास की जा रही थी। पूरे मामले...
05:29 PM Oct 14, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Local News: इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र मैं रहने वाली युवती अचानक से घर से बिना बताए कहीं लापता हो गई थी। जिसके बाद पूरे मामले में परिजनों द्वारा उसकी तलाश आसपास की जा रही थी। पूरे मामले में पुलिस को भी शिकायत की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तमाम जांच पड़ताल करने के बाद युवती को उत्तर प्रदेश से दस्तयाब किया है। जानकारी के मुताबिक युवती विशेष धर्म के युवक के साथ गई थी।

धर्म विशेष के व्यक्ति के साथ युवती गायब

पूरे मामले में जानकारी देते हुए बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में ही रहने वाली एक युवती अचानक से अपने घर से लापता हो गई थी। इसके बाद पुलिस द्वारा जांच शुरू की तो पता चला कि वह एक अन्य युवक के साथ में गई है। पुलिस को इसकी प्रारंभिक लोकेशन दिल्ली में मिली। पुलिस ने दिल्ली में संपर्क किया तो युवती की लोकेशन उत्तर प्रदेश के जिले में पाई गई। जिसके बाद इंदौर पुलिस उत्तर प्रदेश पहुंची और युवती को दस्तयाब करने के साथ ही युवक को भी अपने साथ इंदौर लेकर आई।

आरोपी से हो रही पूछताछ

पुलिस ने युवती को ले जाने वाले युवक को भी पकड़ा है और उसे अपने साथ इंदौर ले आई। आरोपी युवक से गहराई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक युवती का संपर्क अलीगढ़ के युवक से सोशल मीडिया के जरिए हुआ था। पुलिस ने बताया की उसकी लोकेशन दिल्ली एनसीआर, यूपी में आ रही थी। पुलिस के मुताबिक युवती उस युवक के साथ रहने के लिए उसके साथ गई थी। फिलहाल, युवती को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया और आगे की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से मुंबई में हड़कंप, मर्डर में 4 शूटर शामिल

ये भी पढ़ें: ASI Drunk Poison: कोलारस थाने में ASI ने पिया जहर, टीआई पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

Tags :
accused arrestedCrime Newsindore local newsIndore NewsIndore PoliceMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMissing girl recovered from Uttar Pradeshmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolice investigationउत्तर प्रदेशएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़धर्म विशेषमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजयुवती लापता

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article