मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Local News: दिल्ली जीत पर इंदौर बीजेपी में जश्न, शक के चलते इंदौर में युवक की हत्या, पढ़ें इंदौर की 3 न्यूज

Indore Local News: इंदौर। दिल्ली में भाजपा ने 27 सालों के बाद जीत हासिल की। इस जीत का जश्न भी उतनी ही उत्सुकता के साथ पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के राजबाड़ा...
04:29 PM Feb 08, 2025 IST | Pushpendra

Indore Local News: इंदौर। दिल्ली में भाजपा ने 27 सालों के बाद जीत हासिल की। इस जीत का जश्न भी उतनी ही उत्सुकता के साथ पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के राजबाड़ा पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी और एक दूसरे का मुंह मीठा कर जीत का जश्न बनाया गया। भाजपा ने दिल्ली में एकमत सरकार बना ली और आप पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही पूर्व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित कई आप पार्टी के दिग्गज नेता को हर का सामना करना पड़ा।

हत्या कांड से दहला इलाका

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक बार फिर हत्याकांड की घटना सामने आई। क्षेत्र में रहने वाले अज्जू की क्षेत्र में ही रहने वाले एक युवक ने हत्या कर दी। पूरे मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि उसी के इलाके में ही रहने वाला युवक अपनी बहन (Indore Local News) को अज्जू के घर के पड़ोस में रहने वाले उसके परिचित के यहां पर छोड़ने के लिए आया था। इसी दौरान अज्जू ने किसी तरह की अश्लील टिप्पणी कर दी और संबंधित युवक को यह लगा कि अज्जू ने उसकी बहन पर अश्लील टिप्पणी की है।

फिलहाल इस शंका में दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। अज्जू पर युवती के भाई और अन्य परिजनों ने हमला कर जमकर पीट की। इसके बाद उसे तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान अज्जू की मौत हो गई। परिजनों का भी कहना है कि छेड़छाड़ की आशंका के चलते ही इस पूरे हत्याकांड की घटना को युवक के द्वारा अंजाम दिया गया। पुलिस ने पूरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

लाखों के माल पर हाथ साफ

पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 94 का है। यहां पर रहने वाले लोहा कारोबारी मुस्तकीम अपने घर पर ताला लगा कर शादी समारोह में गए थे। जब वह घर पर लौटे तो ताले टूटे हुए थे। घर में रखे हुए लाखों रूपए की नगदी जेवरात गायब (Indore Local News) थे। उन्होंने पूरे मामले की शिकायत खजराना पुलिस को की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में लोहा कारोबारी के घर में हेलमेट लगाकर दो चोर घुसते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Delhi Chunav 2025: "15 करोड़ रुपये के ऑफर" का हंगामा, ACB ने केजरीवाल को नोटिस भेज पूछे 5 सवाल

Delhi Chunav 2025: 500 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को 2500 रुपए, भाजपा-कांग्रेस-आप में लगी बड़े-बड़े वादे करने की होड़

Tags :
Aam Aadmi Party lostBharatiya Janata PartyBJP celebrated victoryBJP won after 27 years in DelhiBJP workerscongressCrime NewsDwarkapuri police stationelection results 2025fireworksformer CM Arvind Kejriwalformer Deputy CM Manish Sisodiaindore local newsIndore Newsindore news in hindijewelry worth lakhs stolenKhajrana police stationMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsmurder on suspicion of molestationRajbada newstheft in iron trader's houseTop NewsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजसीसीटीवी फुटेज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article