Indore Local News: इंदौर में दंगा फैलाने वाले नहीं रह पाएंगे शहर में, आरोपियों को लटकाएंगे उल्टा - कैलाश विजयवर्गीय
Indore Local News: इंदौर। शहर की छत्रीपुरा इलाके में पिछले दिनों हुए विवाद के बाद प्रशासन के द्वारा तत्परता दिखाते हुए पूरे मामले को शांत कराया था। वहीं, इस मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपनी बात मीडिया के सामने रखी। उन्होंने कहा कि प्रशासन काफी सक्रिय है लेकिन अगर इसमें सही चेहरे चिन्हित नहीं हुए तो मैं देखूंगा कि शहर में कौन अशांति फैलता है? मेरे हाथ लग गए तो उन्हें उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा।
विजयवर्गीय की आरोपियों की खुली चुनौती
इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता। प्रशासन तो अपना काम कर ही रहा है। लेकिन उन्हें लगा कि उनको इसमें इंवॉल्व होना पड़ेगा, तो वह पीछे नहीं हटेंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वे इस शहर के लिए कुछ भी कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने दंगा करने वालों को खुले शब्दों में चुनौती दी कि अगर उन्होंने दंगा किया तो वह शहर में रह नहीं पाएंगे। प्रशासन तो उनका काम करेगा लेकिन वह भी पीछे नहीं हटेंगे।
शहर में रहना है तो इज्जत से रहना
कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि अगर इंदौर में रहना है तो शांति से इज्जत से रहो। अगर किसी तरह की कोई बदमाशी या फिर शहर में अशांति फैलाने की बात कही तो फिर वे उन लोगों से अपने तरीके से निपटेंगे। इसका मतलब अब आरोपियों को या तो शहर छोड़ देना चाहिए या फिर जीने का तरीका बदल लेना चाहिए। अब देखना होगा कि विजयवर्गीय बदमाशों से किस तरह से निपटते हैं।
यह भी पढ़ें:
Ajab Gajab News: नवजात शिशु के अंदर एक और शिशु, मेडिकल साइंस का दुर्लभ मामला, डॉक्टर हुए अंचभित