मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Local News: किराए पर गाड़ी देते हैं तो हो जाएं सावधान, किराए पर कार लेकर बेचने वालों का पर्दाफाश

Indore Local News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों पुलिस को कई शिकायत मिल रही थीं। इसमें कार किराए पर लेकर अन्य प्रदेशो में बेचने वाला गिरोह सक्रिय है।
04:07 PM Jan 20, 2025 IST | Pushpendra

Indore Local News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले दिनों पुलिस को कई शिकायत मिल रही थीं। इसमें कार किराए पर लेकर अन्य प्रदेशो में बेचने वाला गिरोह सक्रिय है। जो लोगो से एग्रीमेंट करके शुरू में किराया देता है फिर फरार हो जाता है। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए गिरोह को गिरफ्तार किया। वहीं, डेढ़ करोड़ के 11 चार पहिया वाहन बरामद किए गए।

यह है पूरा मामला

बता दें कि मामला इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पिछले दिनों कई पीड़ित पहुंचे थे। उन्होंने शिकायत की थी कि कुछ लोग कार किराए पर लेकर अग्रीमेंट करते हैं और शुरू में किराया देते फिर फरार हो जाते हे थे। इस मामले में पुलिस ने टीम घटित कर एक गिरोह का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी और उसके साथियो से 11 कार बरामद कीं। इनकी कीमत डेढ़ करोड़ रूपए बताई जा रही है। इस मामले में डीसीपी विनोद मीणा ने बताया की शिकायत मिलने पर टीम बनाई गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन को पकड़ा, जो महू का रहने वाला है।

गुजरात से ऑपरेट हो रहा था धंधा

पुलिस के मुताबिक, यह सब दो नंबरी काम गुजरात में रह कर हो रहा था। आरोपी फर्जी एग्रीमेंट (Indore Local News) तैयार करके वाहनों को गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में ठिकाने लगा दिया करते थे। पुलिस अभी से पूरे मामले में बारीकी से पूछताछ करने में जुटी है। जल्द ही कुछ और खुलासे करने की बात कही जा रही है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: हिंदुओं को बचाने और हिंदुस्तान जगाने के लिए बागेश्वर बाबा महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, प्रयागराज जाने से पहले बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: Kalashtami 2025: जानिए किस दिन रखा जाएगा साल का पहला मासिक कालाष्टमी व्रत, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व

Tags :
accused arrestedcar agreementCrime NewsGandhi Nagar Police StationHindi Newsindore local newsIndore Newsindore news hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRented car soldTop NewsTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article