मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Local News: इंदौर में फोन पर बात करते समय अचानक बिल्डिंग से गिरकर टीन सेट पर जा लटकी युवती, वीडियो वायरल

Indore Local News: इंदौर। मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती फोन पर बात कर रही थी। वह बातों में इतना मशगूल हो गई कि उसे पता ही नहीं चला कि मैं कहां हूं। अचानक से वह बिल्डिंग...
07:24 PM Oct 17, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Local News: इंदौर। मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती फोन पर बात कर रही थी। वह बातों में इतना मशगूल हो गई कि उसे पता ही नहीं चला कि मैं कहां हूं। अचानक से वह बिल्डिंग से नीचे गिर गई और टीन सेट पर नीचे जा गिरी। युवती को राहगीरों द्वारा काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया। इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया है। सभी लोग चौंकते हुए यही कह रहे हैं कि आखिर युवती नीचे गिरी कैसे?

यह है पूरा मामला

पूरा मामला विजयनगर का है। पूरे मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि एक युवती अचानक से बिल्डिंग से नीचे गिर गई, जिसके कारण वह घायल हुई है। युवती को मामली चोटें आई हैं। प्राथमिक रूप में बताया जा रहा है कि वह बिल्डिंग से गिरने के बाद सीधे पहली मंजिल पर लगे हुए टीन सेट पर जा गिरी थी और घायल अवस्था में थी। इसके बाद राहगीर और अन्य लोगों की मदद से उसे नीचे उतर गया और निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

पैर फिसलने से हुआ हादसा

फिलहाल, बताया जा रहा है कि फोन पर बात करते समय अचानक से उसका पैर फिसल गया था और वह गिर गई थी। यदि और कोई कारण आता है तो पुलिस का कहना है कि उसे और भी जांच पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। गनीमत रही कि युवती की जान को कोई खतरा नहीं रहा। अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो युवती की जान भी जा सकती थी। फिलहाल, युवती खतरे से बाहर है।

यह भी पढ़ें: Jitu Patwari Guna: 25 सालों से भाजपा के कुशासन का नतीजा जनता भोग रही है- जीतू पटवारी

यह भी पढ़ें: Shivpuri Crime News: महिला ने एसपी ऑफिस में पेट्रोल डालने का किया प्रयास, ससुरालियों पर प्रताड़ना के लगाए आरोप

Tags :
indore local newsIndore Newsindore news hindiindore news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsndore-women fall from 3rd floor-vijay nagartoday indore newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article