Indore Lokayukta Action: अधीनस्थ कर्मचारी से मांग रहा था रिश्वत, लोकायुक्त ने छुड़ा दिए पसीने

Indore Lokayukta Action: इंदौर लोकायुक्त ने श्रम संगठन कार्यालय के अधीक्षक को बीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
indore lokayukta action  अधीनस्थ कर्मचारी से मांग रहा था रिश्वत  लोकायुक्त ने छुड़ा दिए पसीने

Indore Lokayukta Action: इंदौर। जिला लोकायुक्त पुलिस ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाले श्रम मंत्रालय के श्रम संगठन कार्यालय के अधीक्षक को बीस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। अधीक्षक अपने ही अधीनस्थ चपरासी से 36 हजार के एरियर के एवज में बीस हजार की मांग कर रहा था। जहां लोकायुक्त पुलिस ने उसे इंदौर स्थित कार्यालय पर ही गिरफ्तार किया।

अधीनस्थ कर्मचारी से मांगी रिश्वत

इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के श्रम कल्याण संगठन सदस्य कार्यालय अधीक्षक को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। कार्यालय अधीक्षक विजेंद्र कुमार गुप्ता अपने ही कार्यालय में पदस्थ मल्टी टास्क कर्मचारी राजकुमार काले से एरियर की 36 हजार की राशि निकालने के एवज में बीस हजार की रिश्वत मांग रहा था। गुप्ता के पास प्रदेश के दो कार्यालयों जबलपुर और इंदौर का प्रभार है, जहां बुधवार को वह इंदौर पहुंचा और काले से रिश्वत की राशि की मांग की।

लोकायुक्त को देख छूटे पसीने

काले ने इस मामले की शिकायत तुरंत लोकायुक्त पुलिस से की। पुलिस ने पुख्ता जानकारी हासिल कर ट्रेप प्लान किया और विजेंद्र गुप्ता को इंदौर स्थित कार्यालय में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जैसे ही आरोपी को पकड़ा और हड़बड़ा गया और घबराहट के चलते खुद को छुड़ाने का प्रयास करता रहा। लेकिन, लोकायुक्त की मजबूत पकड़ ने उसे सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया। फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें: Guna Nisabled News: 300 रूपए के दिहाड़ी मजदूर की पीठ पर लदकर दिव्यांग पहुंचा कलेक्ट्रेट

यह भी पढ़ें: Sarsee Island Resort: धरती पर स्वर्ग जैसा है सरसी आईलैंड रिसोर्ट, मुख्यमंत्री 14 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन

Tags :

.