मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Lokayukta Raid: इंदौर-धार में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 'धनकुबेर' के ठिकानों पर रेड

Indore Lokayukta Raid इंदौर: मध्य प्रदेश में इनदिनों लोकायुक्त की नजर सूबे के धनकुबेरों पर है। यह वजह है कि लोकायुक्त की टीम इन दिनों धनकुबेरों के ठिकानों पर लगातार छापेमार कार्रवाई (Lokayukta Raids in Indore) कर रही है।...
03:10 PM Dec 23, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Lokayukta Raid इंदौर: मध्य प्रदेश में इनदिनों लोकायुक्त की नजर सूबे के धनकुबेरों पर है। यह वजह है कि लोकायुक्त की टीम इन दिनों धनकुबेरों के ठिकानों पर लगातार छापेमार कार्रवाई (Lokayukta Raids in Indore) कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर में लोकायुक्त की टीम ने धार में पदस्थ सहकारी संस्था के एक अधिकारी के घर पर छापेमार कार्रवाई की है। इस दौरान लोकायुक्त को कई अहम दस्तावेज और सुराग मिले हैं।

आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, इंदौर लोकायुक्त को पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि आदिम जाति सरकारी संस्था पीथमपुर में पदस्थ कनीराम मंडलोई के पास आय से अधिक संपत्ति (Case of Disproportionate Assets) है। शिकायत मिलने पर योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त की टीम ने सोमवार (23 दिसंबर) अल सुबह अधिकारी के पांच ठिकाने पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की। इंदौर और धार में 2 जगह पर छापेमार कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा मानपुर में भी अधिकारी के एक अन्य पैतृक घर पर भी लोकायुक्त की टीम छापेमार कार्रवाई में जुटी है।

लोकायुक्त को बड़े खुलासे होने की उम्मीद

डीएसपी लोकायुक्त आरडी मिश्रा ने कहा कि, फिलहाल अधिकारी के इंदौर, धार सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी जाही है। इंदौर में अलंकार पैलेस पर मौजूद अधिकारी के बंगले पर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। लोकायुक्त को अनुमान (Indore Lokayukta Raid) है कि इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं। लोकायुक्त की टीम विभिन्न तरह के दस्तावेज एवं बैंक अकाउंट को खंगालने में जुटी है। इसके अलावा अधिकारी के परिजनों की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Chhatarpur Luteri Dulhan: लुटेरी दुल्हन ने खोल दिए सभी राज़, बताया किस 'बाबा' के कहने पर किया इतना बड़ा कांड

ये भी पढ़ें: भोपाल में लोकायुक्त की रेड से हड़कंप, RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर से अब तक 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

Tags :
Case of Disproportionate AssetsDisproportionate AssetsIndore Lokayukta RaidLokayukta Raid in DharLokayukta Raid in MPLokayukta Raids in IndoreMP Lokayukta Raidआय से अधिक संपत्तिइंदौर में लोकायुक्तधार में लकायुक्त की रेडलोकायुक्त की रेड

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article