मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Love Jihad: हिंदू युवतियों के अश्लील वीडियो बना करवाता था वेश्यावृत्ति और ड्रग सप्लाई, युवती ने किया खुलासा

इंदौर में एक हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक पर कई हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने तथा उनसे वेश्यावृत्ति एवं ड्रग्स सप्लाई करवाने का आरोप लगाया है।
11:21 AM Dec 14, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Love Jihad: इंदौर। मध्य प्रदेश में लव जिहाद के मामलों में लगातार बढो़तरी हो रही है। अब ऐसा ही एक नया मामला इंदौर में सामने आया है। यहां एक हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक पर कई हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने तथा उनसे वेश्यावृत्ति एवं ड्रग्स सप्लाई करवाने का आरोप लगाया है। युवती से नाराज युवक एवं उसके साथियों ने युवती की एक माल में पिटाई भी कर दी है।

युवती ने बताया, मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर की थी दोस्ती

इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित एक माल के पीछे एक युवती की पिटाई की गई थी। इसकी जानकारी जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगी तो बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर व अन्य बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और युवती से पूछताछ शुरू की। इसी दौरान युवती ने बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर को बताया कि एक मुस्लिम युवक शादाब शेख ने हिंदू नाम माही बताकर उससे दोस्ती की।

हिंदू लड़कियों के अश्लील वीडियो बना करता था ब्लैकमेल

बाद में जब युवती को इस बात की जानकारी लगी कि शादाब उर्फ माही की कई और हिंदू युवतियों से भी दोस्ती है तो उसने इस बात को लेकर शादाब उर्फ माही से बात की। इसी से नाराज होकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पिटाई के साथ ही युवक ने युवती को धमकी भी दी कि यदि तुमने इस बात की जानकारी किसी अन्य को दी तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे। जिस पर पीड़िता ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को इस बात की भी जानकारी दी कि वह हिंदू युवतियों को लव जेहाद (Indore Love Jihad Case) के मामले में फंसा कर उनके कुछ अश्लील वीडियो बना लेता और उन अश्लील वीडियो के आधार पर उनसे वेश्यावृत्ति व अन्य ड्रग सप्लाई के काम करवाता था।

युवती ने विजयपुर थाने में लिखवाई रिपोर्ट

युवती ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बताया कि जो युवतियां इन कामों का विरोध करती, उनके अश्लील वीडियो वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देता था। साथ ही उनके माता-पिता को भी पूरे मामले की जानकारी देकर युवक द्वारा ब्लैकमेल किया जाता था। फिलहाल पीड़िता ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ जाकर पूरे मामले की जानकारी विजयनगर पुलिस को दी है। विजयनगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक शादाब उर्फ माही के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इस पूरे मामले पर बोलते हुए एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर प्रारंभिक तौर पर आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले (Indore Love Jihad) की काफी गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपी युवक एवं मारपीट करने वाले अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Indore Love Jihad: इंदौर में लव जिहाद! 13 साल का बच्चा अपनी मां सहित हुआ लापता

Damoh Love Jihad: नाबालिग बनी लव जिहाद का शिकार, शहबाज ने प्रेम जाल में फंसाकर लड़की को ले गया दिल्ली, फिर…

Indore Love Jihad: इंदौर में ‘लव जिहाद’ का नया मामला, मुस्लिम युवक ने बनाए हिंदू युवती के अश्लील वीडियो

Tags :
Bajrang DalIndore Crime NewsIndore Love JihadIndore Love Jihad NewsLove Jihad in MPlove jihad newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP Love jihadMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article