मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Mayor: भारत ने उठाई मांग, ब्रिक्स सम्मेलन में हिंदी में भी हो चर्चा

आने वाले समय में ब्रिक्स सम्मेलन में हिंदी में भी चर्चा हो सकती है। दुबई में आयोजित हुए ब्रिक्स प्लस सम्मेलन में ब्रिक्स चार्टर में हिंदी भाषा को भी शामिल किये जाने की मांग उठी है।
12:52 PM Nov 01, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Mayor: इंदौर। आने वाले समय में ब्रिक्स सम्मेलन में हिंदी में भी चर्चा हो सकती है। दुबई में आयोजित हुए ब्रिक्स प्लस सम्मेलन में ब्रिक्स चार्टर में हिंदी भाषा को भी शामिल किये जाने की मांग उठी है। इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव दुबई में आयोजित हुए ब्रिक्स प्लस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे। देश में वापिस आने के बाद इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी।

इंदौर के महापौर ने उठाई हिंदी में चर्चा करवाने की मांग

दुबई में आयोजित ब्रिक्स प्लस सम्मेलन में भारत की ओर से इंदौर को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान भारत के प्रIndore Mayor: भारत ने उठाई मांग, ब्रिक्स सम्मेलन में हिंदी में भी हो चर्चातिनिधि के रूप में पुष्यमित्र भार्गव ने सम्मेलन में हिंदी में चर्चा करने की बात उठाई है। महापौर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ब्रिक्स प्लस सम्मेलन में चाइनीज, रशियन भाषा में बात हो रही थी और ट्रांसलेट भी हो रहा था, लेकिन भारत के ब्रिक्स का महत्वपूर्ण सदस्य होने के बावजूद भी न तो हिंदी में चर्चा हुई और न ही इसके ट्रांसलेटर की व्यवस्था थी।

इंदौर की इस खासियत पर भी हुई ब्रिक्स सम्मेलन में बात

इसी समस्या को देखते हुए भारत की ओर से मांग उठाई गई कि इस समेलन के चार्टर में हिंदी को भी शामिल किया जाए। महापौर (Indore Mayor) पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि सम्मेलन में अन्य देशों के शहरों के मेयर भी इंदौर को उसकी सफाई के कारण जानते हैं। ब्रिक्स में आपसी सद्भाव से कैसे शहरों के विकास को आगे बढ़ाया जा सकता है, इस पर भी चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें:

MP Government Job Vacancy:दिवाली से पहले मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में 4300 पदों पर बम्पर भर्ती

Swaminarayan Temple Dhanteras: धनतेरस पर श्री स्वामीनारायण मंदिर में मां लक्ष्मी के चरण सिंदूर दर्शन से मिलता है सौभाग्य

MP Congress Dispute: गठन के साथ ही MP कांग्रेस की नई टीम में अंतर्कलह, लगी इस्तीफे की झड़ी

Tags :
Bricks charterBricks sammelanIndore city Newsindore local newsindore mayorindore mayor pushyamitraIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspushyamitra bhargavaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article