Indore MD Drugs: इंदौर में MD ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, राजस्थान से ला रहे थे नशे की खेप

Indore MD Drugs Smuggling इंदौर: नशा तस्करी के खिलाफ इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम (Indore Crime Branch Team) को बड़ी सफलता मिली है। MD ड्रग्स का कारोबार (Indore MD Drugs) करने वाले 2 नशा तस्करों को क्राइम ब्रांच की टीम...
indore md drugs  इंदौर में md ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ 2 नशा तस्कर गिरफ्तार  राजस्थान से ला रहे थे नशे की खेप

Indore MD Drugs Smuggling इंदौर: नशा तस्करी के खिलाफ इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम (Indore Crime Branch Team) को बड़ी सफलता मिली है। MD ड्रग्स का कारोबार (Indore MD Drugs) करने वाले 2 नशा तस्करों को क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा है। फिलहाल दोनों ही आरोपियों से इंदौर क्राइम ब्रांच पूछताछ करने में जुटी है। आइए जानते है आखिर दोनों नशा तस्कर इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे कैसे चढ़े और पूरा मामला क्या है?

MD ड्रग्स के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर पुलिस लगातार मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों की धर पकड़ करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने 40 लाख से अधिक की एमडी तस्करी (Indore MD Drugs Smuggling) मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बड़ी मात्रा में एम डी ड्रग्स भी बरामद की गई है। इसके साथ ही पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Indore Crime Branch Arrested 2 Accused

इंदौर में 40 लाख की एमडी ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़!

इंदौर डीसीपी राजीव त्रिपाठी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया, "इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दो आरोपी आमिर गोरी और अयान खान बड़ी मात्रा में एम डी ड्रग्स लाकर इंदौर शहर में इसकी तस्करी करते हैं।सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दोनों आरोपियों आमिर गोरी और अयान खान को गिरफ्तार किया। जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से करीब 88 ग्राम MD ड्रग्स बरामद (Indore MD Drugs Smuggling) की गई। बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।"

राजस्थान से लेकर आते थे नशे की खेप

नशा तस्करों से शुरुआती में पता चला है कि आरोपी राजस्थान के कुछ गांव से अवैध तरीके से एम डी ड्रग्स लेकर आते थे और इंदौर में सप्लाई करते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों (Indore Crime Branch Arrested 2 Accused) की निशानदेही पर आने वाले दिनों में कुछ और बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: हाथियों की मौत पर CM मोहन यादव सख्त, फील्ड डायरेक्टर और एसीएफ पर गिरी गाज, प्रदेश में हाथी टास्क फोर्स गठन का ऐलान

ये भी पढ़ें: Jabalpur Murder News: शराब-चिकन पार्टी में 140 रुपए को लेकर विवाद, भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

Tags :

.