मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

दोस्ती का खून: खाना बनाने से मना करने पर लोहे की रॉड से हमला, दोस्त ने कर दी हत्या

Indore Murder Case इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में दोस्त के लिए खाना नहीं बनाना उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया। एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को महज इसलिए मौत के घाट (Friend Murdered in Indore) उतार दिया, क्योंकि उसने...
03:13 PM Oct 18, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Murder Case इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में दोस्त के लिए खाना नहीं बनाना उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया। एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को महज इसलिए मौत के घाट (Friend Murdered in Indore) उतार दिया, क्योंकि उसने खाना बनाने से इनकार कर दिया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी दोस्त को धर दबोचा है। आखिर पूरा मामला क्या है आइए विस्तार से जानते हैं।

दोस्त ने खाना बनाने से मना किया तो कर दी हत्या

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर पुलिस (Indore Murder Case) भी सन्न रह गई है। दरअसल, इंदौर शहर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन अगर दोस्त ही दोस्त के खून का प्यासा हो जाए तो भला पुलिस भी क्या करे। दरअसल, खाना बनाने को लेकर 2 मजदूर दोस्तों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त (हरीश, निवासी छत्तीसगढ़) ने दूसरे मजदूर दोस्त (धन प्रसाद, निवासी सागर) पर लोहे की रॉड से उसके सिर पर दे दनादन वार कर दिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने धन प्रसाद को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी दोस्त

एडिशनल डीसीपी इंदौर राम स्नेही मिश्रा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "सवेर रोड स्थित एक निजी फैक्ट्री के कर्मचारियों में खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि छत्तीसगढ़ का रहने वाले हरीश ने धन प्रसाद पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसके चलते धन प्रसाद के सिर में गहरी चोट लग गई। गहरी चोट लगने के चलते धन प्रसाद लहूलुहान हो गया था। फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आगामी तफ्तीश जारी है।"

ये भी पढ़ें: Khargone Newborn Baby: खरगोन में फिर ममता शर्मसार! झाड़ियों में रोता हुआ मिला नवजात

ये भी पढ़ें: Gwalior Suicide News: पति से झगड़े के बाद पत्नी तीन बच्चों को लेकर हुई गायब, पुलिस को लावारिस बैग में मिला सुसाइड नोट लेकिन नहीं मिली लाश

Tags :
Cook FoodCrime in IndoreCrime NewsFriend Murdered in IndoreIndore Crime NewsIndore DCP NewsIndore Murder caseIndore police actionMurder for FoodMurder in Indoreइंदौर में क्राइमइंदौर में दोस्त की हत्याइंदौर में मर्डर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article