मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Nagar Nigam: इंदौर नगर निगम ने गांधी भवन की दुकानों को किया सील, इसी भवन में है कांग्रेस कार्यालय

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अगर जल्द ही संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया गया, तो पूरी बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
02:58 PM Mar 22, 2025 IST | Sunil Sharma

Indore Nagar Nigam: इंदौर। इंदौर नगर निगम ने संपत्ति कर की बकाया राशि वसूलने के लिए सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में नगर निगम ने गांधी भवन स्थित लगभग दस दुकानों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई नगर निगम द्वारा संपत्ति कर की बकाया राशि का भुगतान नहीं होने के चलते की गई है। गांधी भवन पर लगभग दस लाख रुपए का संपत्ति कर बकाया था, जिसे लेकर नगर निगम ने यह कदम उठाया।

इसी भवन में है कांग्रेस का कार्यालय

गांधी भवन से जुड़ी दुकानों के सील करने के मुद्दे पर नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अगर जल्द ही संपत्ति कर का भुगतान नहीं किया गया, तो पूरी बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की इस कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों में असंतोष देखने को मिल रहा है, लेकिन नगर निगम (Indore Nagar Nigam) का कहना है कि यह कदम कानून के तहत लिया गया है और बकाए का भुगतान न होने पर कड़े कदम उठाए जाएंगे। आपको बता दें कि इस बिल्डिंग में कांग्रेस पार्टी का कार्यालय भी संचालित हो रहा है।

पूरे शहर में हो रही है बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई

नगर निगम के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर नगर निगम (Indore Nagar Nigam) शहर में बकायादारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इंदौर के गांधी भवन कार्यालय के नीचे स्थित व्यापारियों की दुकानों का लाखों रुपए का संपत्ति कर बकाया था, अतः इसी क्रम में उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। आने वाले दिनों में कई और जगहों पर भी इस तरह की कार्रवाई इंदौर नगर निगम के द्वारा की जाएगी।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Indore Suicide News: प्रेमिका निकली दगाबाज तो रेस्टोरेंट मैनेजर ने कर ली खुदकुशी, 10 पन्ने के सुसाइड नोट में खोल गया काला चिट्ठा!

MP Kisan Mandi: गेहूं ने किया किसानों को मालामाल, फसल और कीमत दोनों अच्छी होने से हो रहा मुनाफा

MP Aaj Ka Mausam: अचानक मौसम ने बदली करवट, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, इन फसलों को हुआ नुकसान

Tags :
Indore city NewsIndore Nagar NigamIndore Nagar Nigam newsIndore Newsindore property taxMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article