मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore News: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान ने पकड़ा तूल, VHP ने देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की उठाई मांग

Indore News: इंदौर। शहर में कल कांग्रेस के द्वारा नगर निगम मुख्यालय पर एक जंगी प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें मंच से संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद सर्जन सिंह वर्मा के द्वारा एक बयान दिया...
06:50 PM Aug 07, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore News: इंदौर। शहर में कल कांग्रेस के द्वारा नगर निगम मुख्यालय पर एक जंगी प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें मंच से संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद सर्जन सिंह वर्मा के द्वारा एक बयान दिया गया था। उन्होंने कहा था कि जो हाल पूर्व में श्रीलंका का हुआ और वर्तमान में बांग्लादेश का हुआ है। इस तरह भारत में भी गलत नीतियों के कारण नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री निवास पर लोग घुस जाएंगे। इसके विरोध में आज एमजी रोड थाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी के द्वारा एक शिकायती आवेदन दिया गया। जिसमें सज्जन सिंह वर्मा पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई।

बिगले बोल ने नेता को फंसाया:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बांग्लादेश की घटना का जिक्र करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। सज्जन सिंह वर्मा ने कल नगर निगम के विरोध प्रदर्शन में इस बात का जिक्र किया था कि जिस तरह से बांग्लादेश में आज हालात निर्मित हुए हैं, इस तरह के हालात भारत में भी निर्मित हो सकते हैं। यहां पर बीजेपी की सरकार है जनता के हित की बात नहीं कर रही है और बांग्लादेश श्रीलंका में जिस तरह से जनता ने मोर्चा खुला है। इस तरह का नजारा जल्द ही भारत में भी देखने को मिल सकता है।

फिलहाल, सज्जन सिंह वर्मा ने जिस तरह से बयान दिया उसके कई मतलब निकाले जा रहे हैं और उसी के चलते विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने भी अब कांग्रेस और सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख ने पलटवार करते हुए सज्जन सिंह वर्मा को लेकर कहा कि यह कौन है, क्या वह सनातनी हिंदू नहीं है? उन्होंने कहा कि भारत संविधान से चल रहा है। वीएचपी नेता ने कहा कि सज्जन नाम रख लेने से व्यक्ति सज्जन नहीं हो जाता। ऐसे लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। फिलहाल जिस तरह से विश्व हिन्दू परिषद ने मोर्चा खोला है उसके बाद अब कई और संगठन भी कांग्रेस नेता के खिलाफ मोर्चा खोल सकते है।

चोरी करने फरार हुईं थी महिलाएं:

वहीं दूसरी खबर सराफा थाना क्षेत्र से सामने आई है। पुलिस ने बताया कि टीकमगढ़ की रहने वालीं दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ सराफा क्षेत्र में आई थीं। उसके बाद वहां पर एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से फरार हो गईं। सराफा व्यापारी ने जब दुकान बंद करने के समय सोने-चांदी के जेवरात का मिलान किया तो उसे कम पाया। इसके बाद दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए पूरी घटना को समझा।

ऐसे हुआ खुलासा:

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस तलाश करते हुए टीकमगढ़ तक पहुंची। इसके बाद पुलिस ने टीकमगढ़ से दो महिलाओं को पकड़ लिया है। जिनके पास से तलाशी लेने के दौरान 10 लाख रुपए से अधिक के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि महिलाओं द्वारा सराफा के साथ कई स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया। इसी कारण से वह चोरी करने के बाद अपने घर टीकमगढ़ पहुंच जाती थीं। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Shivpuri Accident: इलाज कराने जा रहे थे अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीन वैन ने ले ली 3 लोगों की जान!

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: थाना प्रभारी ने कहा, "मुझे गोली मार दो या मेरा ट्रांसफर कर दो" वीडियो हुआ वायरल

Tags :
former minister Sajjan Singh VermaIndore Crime NewsIndore NewsModi GovernmentMP newsMP News in HindiMP Politics newsPolitics newsTikamgarh NewsVishwa Hindu Parishad

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article