Indore News: बांग्लादेश में मचे घमासान पर एमपी में हुआ हंगामा, नेताओं ने एक-दूसरे पर साधा निशाना
Indore News: इंदौर। बांग्लादेश में आग लगी है और वहां मचा घमासान एमपी की सियासत में भी एंट्री कर गया है। राज्य की पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार बढ़ गया है और एमपी में भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। सज्जन ने कहा कि इस देश की जनता भी भ्रष्टाचार से परेशान हो गई है और यहां भी जनता नेताओं के घर में घुसेगी। सज्जन ने पीएम मोदी, अमित शाह के साथ मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय पर भी निशाना साधा।
सज्जन सिंह के बयान पर भाजपा नेताओं ने किया पलटवार
सज्जन सिंह के इस बयान पर राज्य में घमासान शुरू हो गया है। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि ये भारत है। सज्जन इस तरह की बयानबाजी करके देश में अराजकता का माहौल पैदा करना चाहते हैं।
केबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने भी सज्जन पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ देश में अराजकता का माहौल पैदा करने का काम करती है, लोगों को तोड़ने की बात करती है। प्रधानमंत्री मोदी जी देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं, जनता के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।
सज्जन सिंह वर्मा के बयान से बवाल, सलमान खुर्शीद ने भी कही यही बात
सज्जन ने कहा था कि श्रीलंका की तरह पीएम नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों की तरह देश की जनता भी पीएम निवास में घुस जाएगी। श्रीलंका के बाद अब अगला नंबर भारत का हो सकता है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी विवादित बयान देते हुए कहा था कि भारत में ऊपर से सब कुछ सही दिख रहा है लेकिन यहां भी भविष्य में बांग्लादेश जैसे हालात बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
MP Board Exam Date 2024: एमपी बोर्ड ने जारी किया 10th, 12th का एग्जाम डेट टाईम टेबल