Indore News: अब ‘कचरा जिहाद’ और ‘बयान जिहाद’ पर इंदौर में छिड़ी बहस, मामला जान हैरान हो जाएंगे

धर्म विशेष के युवकों द्वारा गंदगी फैलाने की घटना को लेकर बीजेपी ने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि थूक जिहाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद कहीं ये कचरा जिहाद तो नहीं है।
indore news  अब ‘कचरा जिहाद’ और ‘बयान जिहाद’ पर इंदौर में छिड़ी बहस  मामला जान हैरान हो जाएंगे

Indore News: इंदौर। इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को तैयारियों में जुटा हुआ है। दिन रात महापौर और नगर निगम कमिश्नर से लेकर सफाई मित्र शहर के कोने-कोने की सफाई में जुटे हुए हैं कि स्वच्छता के पैमाने से कहीं कोई चूक ना रह जाए। आठवीं बार स्वच्छता का सिरमौर बनने के लिए इंदौर में युद्ध स्तर पर साफ सफाई चल रही हैं। सफाई को लेकर इंदौर में इतनी सख्ती है की कचरा फेंकने पर चालानी कार्रवाई हो रही है, लेकिन यदि इसी में किसी प्रकार की बदतमीजी की जाती है तो इसमें एफआईआर दर्ज हो रही है।

यह है पूरा मामला

ऐसा ही एक मामला इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र से सामने आया है। चोइथराम मंडी के पास सफाई कर्मी सड़क की सफाई कर रहे थे, तभी बाइक से तीन युवक आए और कचरा फेंकर भागने लगे, निगम कर्मचारियों ने पकड़कर चालान बनाने की बात कही तो वे गाली-गलौच करने लगे और जान से मारने की धमकी तक दे डाली। राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी, इंदौर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाफिज, मतीन और तौफीक नामक युवकों पर निगम अधिकारी की शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस (Indore News) दर्ज कर लिया है।

भाजपा ने बताया कचरा जिहाद

सड़क पर कचरा फेंकने पर दर्ज हुई FIR के बाद भाजपा और कांग्रेस सामने सामने हैं। धर्म विशेष के युवकों द्वारा गंदगी फैलाने की घटना को लेकर बीजेपी ने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि थूक जिहाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद कहीं ये कचरा जिहाद तो नहीं है। वही बीजेपी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि यह बयान नहीं बल्कि बयान जिहाद (Indore News) है। स्वच्छता के साथ कोई खिलवाड़ करें तो कार्रवाई होना भी लाजमी है लेकिन इस पर भी बयानबाजी करना बयान जिहाद की श्रेणी में आता हैं। गंदगी पर शुरू हुई सियासत प्रदेश में कितना सियासी घमासान बचाएगी, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन सबसे बड़ा और गंभीर सवाल यही है कि क्यों लोग स्वच्छता की छवि में दाग लगा रहे हैं।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Pradeep Mishra Love Jihad: लव जिहाद पर प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- गलत व्यक्ति के चक्कर में फंसे तो फ्रिज में मिलेंगे टुकड़े

Love Jihad Case: मोहसिन से प्रदीप बनकर लव जिहाद करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साथ देने वाली सहेली भी जाएगी जेल

Land Jihad Shivpuri: करोड़ों की सरकारी जमीन पर हो रहा कब्जा, प्रशासन मौन, कब्जा हटवाने की मांग पर अड़े विहिप-बजरंग दल

Tags :

.