Indore News: आज इंदौर में नगर निगम के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, बाकी शहरों में भी होगी शुरूआत
Indore News: इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन अपने कार्यकर्ताओं में ताकत फूंकने में लगा हुआ है और उनमें जोश भरने का काम कर रहा है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी लगभग हर शहर के प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। आज कांग्रेस की ओर से इंदौर में नगर निगम में हुए घोटाले के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद राज्य के अलग-अलग जिलों में कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी।
13 अगस्त तक अलग-अलग जिलों में होंगे धरना प्रदर्शन
आज इंदौर में विरोध प्रदर्शन के बाद 13 अगस्त तक कांग्रेस अलग-अलग जिलों में धरना प्रदर्शन करेगी। इंदौर (Indore News) के बाद 8 अगस्त को दतिया, 9 अगस्त को भिंड के लहार, 12 अगस्त को सागर और 13 अगस्त को मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में कलेक्टर कार्यालय का घेराव होगा। सभी जिलों में स्थानीय मुद्दों पर जोर दिया जाएगा जिसमें कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, घोटाले, मंत्री, सांसद और विधायक विरोध प्रदर्शन का मुद्दा होंगे।
भिंड के लहार और उज्जैन में सभी दिग्गजों को मिला प्रदर्शन का आमंत्रण
9 अगस्त को भिंड के लहार में होने वाले प्रदर्शन के लिए और 13 अगस्त को उज्जैन में होने वाले प्रदर्शन के लिए कांग्रेस पार्टी ने सभी दिग्गजों को बुलावा दिया है। इसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और अजय सिंह समेत अन्य दिग्गजों को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया है।
यह भी पढ़ें: