Indore News: कांग्रेस ने रूपए देकर बुलाए थे झंड़ा पकड़ने दिहाड़ी मजदूर, पैसे नहीं मिलने पर पुलिस में की शिकायत
Indore News: इंदौर। जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा को लेकर आज महू में कांग्रेस के द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आसपास के जिलों के साथ ही कई जगहों के कांग्रेस कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। इसी कड़ी में एनएसयूआई कार्यकर्ता भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
रूपए दिए बिना चलते बने नेता
लेकिन जब वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो झंडा उठाने की बात को लेकर 500 रुपए प्रति व्यक्ति देने की बात कह कर कुछ युवकों को लेकर पहुंचे। जब कार्यक्रम समाप्त हुआ तो झंडा उठाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मजदूर ने एनएसयूआई के नेताओं को ढूंढा। वह कार्यक्रम स्थल से नदारद थे। इसके बाद उन्होंने संबंधित एनएसयूआई के नेता को फोन भी लगाया लेकिन एनएसयूआई के नेता ने अपना फोन बंद कर लिया। रूपए नहीं मिलने से युवक नाराज हो गए।
पुलिस से की शिकायत
इसके बाद वह पूरे मामले की शिकायत लेकर किशनगंज थाने पहुंचे। वहीं, 50 से 60 युवक पूरे मामले की शिकायत लेकर किशनगंज थाने पर पहुंचे और पूरे ही मामले में पुलिस को शिकायती आवेदन दिया। लेकिन पूरे ही मामले में पुलिस किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रही है। शिकायती जांच के बाद आगे जांच करवाई करने का आश्वासन युवकों को पुलिस के द्वारा दिया गया है।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: