Indore News: जिला कोर्ट ने आतंकी ग्रुप सिमी से जुड़े एक आरोपी को सुनाई 3 साल की सजा

Indore News: इंदौर। शहर की जिला कोर्ट ने एक सिमी एजेंट को 3 साल की सजा से दंडित किया है। यह मामला काफी दिनों से कोर्ट में विचाराधीन था। कोर्ट ने इस पूरे मामले में दोनों पक्षों को सुनने के...
indore news  जिला कोर्ट ने आतंकी ग्रुप सिमी से जुड़े एक आरोपी को सुनाई 3 साल की सजा

Indore News: इंदौर। शहर की जिला कोर्ट ने एक सिमी एजेंट को 3 साल की सजा से दंडित किया है। यह मामला काफी दिनों से कोर्ट में विचाराधीन था। कोर्ट ने इस पूरे मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी आतंकी सिमी संगठन के इस एजेंट पर फैसला सुनाया। इस दौरान सिमी एजेंट ने कोर्ट के सामने कई तरह की जानकारी सांझा की।

2008 में हुआ था गिरफ्तार:

इंदौर के जिला कोर्ट ने सिमी आतंकी ग्रुप से जुड़े हुए एक आरोपी अमान खान को 3 साल की सशक्त सजा के साथ ही 3000 रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया। बता दें कि इंदौर की छोटी ग्वालटोली पुलिस ने आरोपी अमान खान को 2008 में गिरफ्तार किया था।

उसके पास से प्रतिबंधित लिटरेचर सहित अन्य सामान व कई और सामग्री जप्त की थीं। इस पूरे ही मामले में इंदौर की जिला कोर्ट (Indore News) में लगातार सुनवाई चल रही थी। वहीं, पुलिस ने भी अलग-अलग धाराओं में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। लंबी सुनवाई के बाद पुलिस की ओर से भी विभिन्न तरह के तर्क कोर्ट के सामने रखे गए। इस दौरान आरोपी ने भी अपने बचाव में बात को रखा।

सिमी के पर्चे चिपका रहा था आरोपी:

कोर्ट के सामने पुलिस ने इस बात की जानकारी दी कि आरोपी सरवटे बस स्टेशन पर सिमी से संबंधित पर्चे चिपका रहा था। इस बात की जानकारी दे रहा था कि सरकार ने सिमी पर जो प्रतिबंध लगाया वह गलत है। हम चंदा करके सिमी के प्रमुख व्यक्ति सरफराज नागौरी की जमानत करवाना चाहते हैं।

साथ ही आरोपी सरवटे बस स्टैंड पर जमकर चिल्ला भी रहा था। इससे जुड़े कुछ वीडियो भी पुलिसकर्मियों ने कोर्ट के सामने रखे। इसी आधार पर कोर्ट ने आरोपी अमान खान को 3 साल की सजा के साथ ही 3 हजार रूपए के अर्थ दंड से दंडित किया।

स्कूल टीचर ने नाबालिग से की छेड़छाड़:

मध्य प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। कुछ लोग इस शहर को गंदा करने में लगे हुए है। लसुड़िया थाने से एक स्कूल टीचर का नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

कई दिनों से कर रहा था परेशान:

बच्ची टीचर की हरकतों से परेशान हो गई और उसने मामले की शिकायत स्कूल की एक टीचर से की लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद परेशान होकर छात्रा ने अपने परिवार वालों को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस स्टेशन जाकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस मामले पर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें: Singrauli Borewell News: सिंगरौली बोरवेल हादसे पर CM का बड़ा एक्शन, इन अफसरों पर गिरी गाज

यह भी पढ़ें: BJP MP Gyaneshwar Patil: जीतने के बावजूद संकट में बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी, जानिए क्या है पूरा मामला?

Tags :

.