Indore News: इंदौर में फोन पर बात करते हुए युवती ने लगाई बिल्डिंग से छलांग, जांच में जुटी पुलिस
Indore News: इंदौर। शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक युवती ने बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली। युवती किसी से फोन पर बात कर रही थी और इसी दौरान उसने बिल्डिंग से छलांग लगा दी। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मामले को इस तरह समझिए
दरअसल, कनाडिया गांव की रहने वाली एक बुलबुल चंदेल नाम की युवती ने बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से कूद कर आत्महत्या कर ली। बता दें बुलबुल एक रियल स्टेट कंपनी के ऑफिस में काम करती थी। घटना के दौरान वह ऑफिस में फोन पर बात कर रही थी और बात करते-करते वह ऑफिस की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर जी पहुंची। (Indore News)
इसी के दौरान युवती ने वहां से कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान भी बुलबुल काफी देर तक बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर फोन बात करते हुए नजर आ रही थी। (Indore News)
हालांकि, वह किससे बात कर रही थी इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल, ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस दौरान वह काफी टेंशन में नजर आ रही थी। (Indore News)
पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना से कुछ मिनट पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें उसे बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर फोन पर बात करते हुए देखा जा सकता है।
वहीं, मृतिका ने अपने परिजनों को भी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रांरभिक तौर पर परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। (Indore News)