मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore News: गोवा से इंदौर तक बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर, बुजुर्ग को मिला लिवर, इंदौर की 2 बड़ी खबरें

Indore News: गोवा से इंदौर तक का एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया इस ग्रीन कॉरिडोर से 67 वर्षीय गंभीर रूप से पीड़ित बुजुर्ग को लिवर डोनेट किया गया है।
06:35 PM Jan 30, 2025 IST | Pushpendra

Indore News: इंदौर। शहर से दो बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। एक तो गोवा से इंदौर तक का ग्रीन कॉरिडोर की। वहीं, दूसरी खबर में एक युवक के द्वारा घिनौना काम किया गया, जिससे महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठा है। आइए दोनों खबरों को विस्तार से जानते हैं।

ग्रीन कॉरिडोर से मिली नई जिंदगी

गोवा से इंदौर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इससे 67 वर्षीय गंभीर रूप से पीड़ित बुजुर्ग को लिवर डोनेट किया गया। फिलहाल, इंदौर में तकरीबन यह 62वां ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बन चुका है। दरअसल, गोवा में 48 वर्षीय अजय को मणिपाल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित किया। इसके बाद उनके परिजनों ने उनके अंग डोनेट करने की इच्छा प्रदान की। इसके चलते अजय के विभिन्न अंगों को देश के अलग-अलग व्यक्तियों को उपलब्ध करवाए गए तो वहीं उनके लीवर को इंदौर के एक हॉस्पिटल में भर्ती 67 वर्षीय बुजुर्ग को डोनेट किया गया।

इसके चलते गोवा से इंदौर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। गोवा से इंडिगो फ्लाइट के माध्यम से 4:30 पर लिवर इंदौर पहुंचा और इसे बाद इंदौर एयरपोर्ट से अस्पताल तक चल इस ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। बता दें कि इंदौर में एक सप्ताह के भीतर 62 वां ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया जो एक इतिहास से काम नहीं है।

युवक ने की अश्लील हरकत

बताया जा रहा की पिछले कुछ दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति तिलक नगर थाना क्षेत्र में अश्लील हरकत करता हुआ घूम रहा है। इसी कड़ी में पिछले दिनों संदिग्ध युवक तिलक नगर क्षेत्र की एक कालोनी में पहुंचा और उसी दौरान क्षेत्र में मौजूद एक युवती अपने घर की बालकनी में खड़ी हुई थी। इस दौरान युवक ने बालकनी में खड़ी युवती को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाकर अश्लील इशारे किया। अचानक हुई घटना से युवती काफी डर गई और उसने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। जब तक परिजन उक्त युवक को पकड़ने घर से बाहर जाते तब तक युवक वहां से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर युवक को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Waqf Board: एमपी सरकार कराएगी वक्फ प्रोपर्टी का फिजिकल वेरिफिकेशन, जिला कलेक्टरों को जारी किए आदेश

विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग की शुरुआत, MP में भव्य संविधान दिवस पदयात्रा की तैयारी

Tags :
Green Corridorgreen corridor from Goa to IndoreIndore Newsindore news in hindiLiver donationMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews Updateobscene actsTilak Nagar Police StationTop NewsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article