Indore News: बेगम को प्रताड़ित करके दिया तीन तलाक, आरोपी के खिलाफ जांच शुरू

Indore News: इंदौर। शहर में फिर एक बार खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने तीन तलाक से जुड़े हुए कानून को आधार बनाते हुए पति पर केस दर्ज करवाया।
indore news  बेगम को प्रताड़ित करके दिया तीन तलाक  आरोपी के खिलाफ जांच शुरू

Indore News: इंदौर। शहर में फिर एक बार खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने तीन तलाक से जुड़े हुए कानून को आधार बनाते हुए पति पर केस दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़िता के अनुसार दहेज प्रताड़ना सहित तीन तलाक के तहत केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी। पूरा मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह द्वारा बताया कि पीड़िता द्वारा थाने पर आकर शिकायत की थी।

दहेज नहीं दिया तो मिला तलाक

पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति से काफी प्रताड़ित है। उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। दहेज नहीं देने पर उसके पति द्वारा उसे तीन तलाक दे दिया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी। लेकिन, जिस तरह से तीन तलाक के कानून आने के बाद पीड़ित महिलाओं को एक अधिकार मिला है, वही इस दौरान पीड़िता ने पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी कि उसकी शादी कुछ सालों पहले खजराना क्षेत्र में रहने वाले आदिल से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलते रहा लेकिन इसी दौरान आदिल और उसके परिवारजनों के रुपए लाने को लेकर विवाद किया।

Indore News

पीड़िता को धमकाया

इसके बाद परिजनों ने हस्तक्षेप कर उन्हें समझाइस भी दी। आदिल सोशल मीडिया के माध्यम से एक अन्य महिला से बातचीत करते हुए मिला जिसको लेकर उसने जब आदिल से बात की तो उसने पीड़िता को जमकर धमकाया। जब इसकी जानकारी उसने सास-ससुर को दी तो उन्होंने भी चुप रहने की हिदायत देते हुए इस तरह से ही काम करने की नसीहत दी। आदिल ने पीड़िता को यह भी कहा कि तुम्हें घर में साफ-सफाई करने के लिए लेकर आए हैं।

तुम अनपढ़ जाहिल गवांर औरत हो और यदि आइंदा मुझे किसी बात पर रोका तो तुम्हे घर से निकाल दूंगा। इसी दौरान उसने तमाम तरह की बातों का जिक्र कर तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर सो रहा था युवक, ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, फिर जो हुआ...

ये भी पढ़ें: प्रेमानंद बाबा की यात्रा रोकने वालों पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, कहा- ये लोग ब्रज में रहने लायक नहीं, कल को हमारा दरबार और कथा का विरोध करेंगे

Tags :

.