मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore News: सिर पर बाल उगाने की चाहत में सैकड़ों लोग पहुंचे इंदौर, कारण जान हैरान हो जाएंगे

देश भर से आए हुए बिना बाल के युवकों के साथ ही अन्य लोगों का कहना था कि दिल्ली के सलमान के पास इस तरह का तेल है कि वह तेल यदि एक बार अपने सिर पर लगा ले तो उसमें से अचानक बाल आ जाते हैं।
06:21 PM Feb 24, 2025 IST | Sunil Sharma

Indore News: इंदौर। इंदौर के बाईपास पर आज एक अनोखा मेला लगा था। यह मेला उन लोगों के लिए था जिनके सिर पर बाल नहीं हैं और जो पूरी तरह से गंजे हैं। जिनके सिर पर बाल नहीं थे, वे अपने सिर पर बाल उगाने की चाहत में इंदौर के बाईपास स्थित डकाचिया गांव में पहुंचे थे। बता दें कि देश भर से आए हुए बिना बाल के युवकों के साथ ही अन्य लोगों का कहना था कि दिल्ली के सलमान के पास इस तरह का तेल है कि वह तेल यदि एक बार अपने सिर पर लगा ले तो उसमें से अचानक बाल आ जाते हैं।

सलमान के इंदौर आने की सूचना मिली तो भारी संख्या में पहुंच गए लोग

सलमान ने पिछले दिनों दिल्ली में भी इसी तरह का एक कैंप लगाया था और उसमें भी कई लोग अपने सिर पर बाल उगाने की चाहत में वहां पर पहुंचे थे। अतः दिल्ली के सलमान के इंदौर के डकाचिया स्थित गांव में पहुंचने की सूचना उन तक पहुंची तो काफी संख्या में लोग वहां पर पहुंचे और अपने नंबर की प्रतीक्षा करने लगे। कई युवकों का तो कहना था कि वह सुबह 5:00 बजे से यहां पर अपने नंबर के इंतजार में लाइन में लगे हुए हैं।

अचानक भीड़ के आने से बाईपास पर हो गई जाम की स्थिति

फिलहाल बाईपास के डाकाचा में जिस तरह से सलमान के आने की सूचना इंदौर (Indore News) के साथ ही मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में रहने वाले युवक, जिनके सिर पर बाल नहीं थे उनको लगी तो वह भी डाकाचा स्थित गांव में पहुंचे और सलमान से अपने सिर पर तेल लगवाने के लिए पहले से मौजूद लंबी-लंबी कतारों में लग गए। भारी संख्या में इस तरह से लोगों के वहां पहुंचने के कारण बाईपास पर जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई। वहां पहुंचे एक युवक फारुख खान का कहना है कि हमें सोशल मीडिया के माध्यम से सलमान के बारे में जानकारी लगी थी और हमारे सिर पर भी बाल नहीं है और इसी के इलाज के लिए हम यहां पर आए हुए हैं।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Indore Income Tax Raid: इंदौर में इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई, भारी मात्रा में कैश और अहम दस्तावेज बरामद

Indore Love Jihad: बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को पीटा, लगाया लव जेहाद का आरोप

Indore Rape Case: कियारा आडवाणी की फिल्म देख आई हिम्मत तो दर्ज कराया रेप का मामला

Tags :
hair growing oil by salmanhair loss camp in indorehairloss treatmentIndore city Newsindore local newsIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article