मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore News: जीतू पटवारी ने साधा बीजेपी पर निशाना, जनता से कहा- भ्रष्टाचार से लड़ने में हमारा साथ दें

Indore News: इंदौर। नगर निगम में पिछले दिनों जिस तरह से घोटाला हुआ उस घोटाले और तमाम मुद्दों को लेकर आज शहर कांग्रेस ने इंदौर नगर निगम का घेराव किया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू...
04:36 PM Aug 06, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore News: इंदौर। नगर निगम में पिछले दिनों जिस तरह से घोटाला हुआ उस घोटाले और तमाम मुद्दों को लेकर आज शहर कांग्रेस ने इंदौर नगर निगम का घेराव किया। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पहुंचे और जमकर इंदौर नगर निगम को आड़े हाथों लिया।

कांग्रेस के घेराव पर पुलिस ने किया वाटर कैनन का उपयोग

इस घेराव में कांग्रेस के द्वारा जिस तरह से उग्र प्रदर्शन किया जा रहा था, उसके चलते पुलिस प्रशासन ने वाटर कैनन का उपयोग किया और जमकर कांग्रेसियों को खदेड़ा। पुलिस कार्रवाई के दौरान कुछ मीडिया कर्मी भी चपेट में आ गए और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

इंदौर नगर निगम में 2000 करोड़ से अधिक के घोटाले का आऱोप भी लगाया

वहीं मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर शहर की जनता ने लगातार सांसद बीजेपी का दिया, नगर निगम जनता ने बीजेपी को दी, 9 विधायक इंदौर के बीजेपी को दिए, लेकिन बीजेपी ने शहर की जनता को क्या दिया। इन्होंने लोकतंत्र की हत्या की, नगर निगम में 2000 करोड़ से अधिक का फर्जी बिल कांड हुआ। यदि सही तरह से जांच हो तो भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग अब बीजेपी कार्यालय में नहीं होकर जेल के अंदर हो सकती है, क्योंकि सारे करप्ट और झूठे एक साथ हैं।

पटवारी ने आगे कहा कि मैं इंदौर के वासियों से आग्रह करता हूं कि विपक्ष उस आवाज को आपकी लड़ाई को ताकत देने में जरूर इतना ताकतवर नहीं है लेकिन आप लोग निकले। आखिर इंदौर शहर के लोग वोट देते हैं और भ्रष्टाचार का जो असर आता है, वह इंदौर शहर की जनता पर आता है। जिन्होंने वोट दिया, उन पर ही आता है।

कहा, भाजपा के अंदर ही चल रहा है ऑपरेशन लोटस

उन्होंने इंदौर वासियों से प्रार्थना करते हुए कहा कि खुले मन से आप एक बार विचार करें, बीजेपी इवेंट करती है, कैलाश विजयवर्गीय, अमित शाह को बुलाते हैं। चार-पांच लाख पौधों को 11 लाख-12 लाख पौधे बता कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर वाह-वाही लूटते हैं। इसके पीछे का चेहरा समझो, वह मोहन यादव के चेहरे को खोखला करना चाहते हैं। वह बीजेपी के अंदर ऑपरेशन लोटस चलाना चाहते हैं और करप्शन से पैसा कमाना चाहते हैं।

जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर का मास्टर प्लान आ रहा है, नौ विधायक बीजेपी के हैं लेकिन उसके बाद 900 दलाल घूम रहे हैं लैंड यूज चेंज करने के लिए। क्या ऐसा इंदौर है हमारा, क्या इंदौर इतना करप्ट है, आज होर्डिंग से पटा पड़ा है इंदौर, क्या कारण है कि शहर की जनता स्वच्छता के लिए सब कुछ करना चाहती है लेकिन बीजेपी के नेता इंदौर को गंदा करना चाहते हैं।

बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए अभिभावकों से की अपील

उन्होंने आगे कहा कि आप के बच्चे के भविष्य पर करप्शन का असर पड़ रहा है, व्यापम हो, नर्सिंग, पेपर लीक हो, यह सब घोटाले आपके बच्चों को प्रभावित कर रहे हैं। यह वही बच्चे हैं जिनके माता-पिता बीजेपी को वोट दे रहे हैं, हमारा शहर समझदारों का शहर है, बुद्धिमानों का शहर है, आप लोग वोट देते हो, कुछ अच्छा समझाओगे लेकिन इसका असर आप पर आ रहा है और अब आप बीजेपी का विरोध करें।

यह भी पढ़ें:

MP Weather Update: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश से इस दिन तक राहत, इन जिलों में अलर्ट

MP News: आगरा एक्सप्रेसवे से ग्वालियर जुड़ेगा दिल्ली और नॉर्थ साउथ कॉरिडोर से: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Achleshwar Temple Gwalior: खुदाई करवाई, हाथियों से खिंचवाया, फिर भी हिला नहीं पाए थे अचलेश्वर शिवलिंग को महाराज, मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Tags :
congress leader govind singhCongress Meeting in BhindDigvijay singhDigvijaya SinghIndore Congress NewsIndore Latest NewsIndore NewsJitu patwarimadhya pradesh CongressMP Latest NewsMP news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article