मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore News: नशा तस्करी पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान- पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार तो कर रही है, लेकिन उनकी मां को नहीं

Indore News: इंदौर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी कड़ी में आज इंदौर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं इंदौर के प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने ही कैलाश...
10:26 PM Oct 14, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore News: इंदौर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी कड़ी में आज इंदौर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं इंदौर के प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने ही कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर पुलिस की ड्रग्स को लेकर चलाई जा रही मुहिम को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर शहर में जिस तरह से नशे का कारोबार बढ़ रहा है, उसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए। साथ ही कहा कि इंदौर पुलिस निश्चित तौर पर नशे को लेकर कार्रवाई कर रही है।

आरोपियों के सरदार को अरेस्ट नहीं किया

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पुलिस आरोपियों को भी गिरफ्तार कर रही है लेकिन उनकी मां को गिरफ्तार नहीं कर रही है। वहीं, कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी दावा किया कि इंदौर में नशे की तस्करी राजस्थान के प्रतापगढ़ सहित अन्य जगहों से हो रही है। जहां पर आने वाले दिनों में पुलिस को सख्त कार्रवाई करना चाहिए। साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तो यह भी दावा किया है कि उनके पास कुछ बड़े ड्रग्स तस्करों के नाम मौजूद है और समय आने पर वह खुलासा भी करेंगे।

ठोस कार्रवाई के निर्देश

फिलहाल जिस तरह से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से कार्रवाई की मांग की है उसके बाद मुख्यमंत्री ने भी प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं, मुख्यमंत्री ने मंच से ही प्रशासन के लोगों को ठोस कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो अवैध काम करें उनके खिलाफ हम सबको मिलकर कार्रवाई करना है। साथ ही मुख्यमंत्री ने मंच से ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और उन्हें सरकार खुली छूट देती है।

यह भी पढ़ें: Fraud Officer Seoni: नकली अधिकारी बन लोगों को पैन कार्ड थमाने वाला आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: BJP Leader Suicide Case: बीजेपी नेता सुसाइड केस में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, एसपी ने एसआईटी गठित की, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

Tags :
CM Mohan yadavIndore NewsKailash VijayvargiyaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsTrending Newsviral videoएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article