Indore News: परमानंद आश्रम से ऐसे गायब हुआ था बालक, पुलिस ने खोले राज

Indore News: इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र से पिछले दिनों एक बालक लापता हो गया था। इस पूरे ही मामले में पुलिस की चार टीम इस बालक की तलाश में जुटी हुई थी तो वहीं पुलिस ने काफी...
indore news  परमानंद आश्रम से ऐसे गायब हुआ था बालक  पुलिस ने खोले राज

Indore News: इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र से पिछले दिनों एक बालक लापता हो गया था। इस पूरे ही मामले में पुलिस की चार टीम इस बालक की तलाश में जुटी हुई थी तो वहीं पुलिस ने काफी जद्दोजहद करते हुए बच्चे को सही सलामत तलाश कर लिया है और उससे अब पूछताछ की जा रही है।

आश्रम से गायब हुआ था बालक

बता दें कि कुछ दिनों पहले इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के युग पुरुष धाम में 6 बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने श्री युग पुरुष धाम आश्रम में रहने वाले कई बच्चों को अलग-अलग आश्रम में शिफ्ट कर दिया था। इसी कड़ी में एक बच्चे को तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में मौजूद परमानंद आश्रम में शिफ्ट किया था लेकिन अचानक से वह लापता हो गया। (Indore News)

जैसे ही आश्रम प्रबंधन ने पूरे मामले की जानकारी तेजाजी नगर पुलिस को दी को पुलिस ने भी बिना कोई देर किए बालक की तलाश अभियान को स्टार्ट कर दिया। (Indore News)

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बच्चों की तलाश के लिए चार टीमों को अलग-अलग क्षेत्र में लगाया। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लापता बच्चा बाणगंगा क्षेत्र में है। सूचना के आधार पर पुलिस बाणगंगा क्षेत्र में पहुंची और बालक को सही सलामत अपने साथ ले आई। (Indore News)

इस तरह बालक हुआ गायब

वहीं, जब पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की कि वह आश्रम से किस तरह से निकला तो बच्चे ने पुलिस को जानकारी दी की पास में ही एक गौशाला मौजूद थी और इस दौरान वहां पर एक ट्रैक्टर घास लेकर आया हुआ था। वह आश्रम से धीरे से निकालकर उस गौशाला में चला गया और उसके बाद आश्रम में आए हुए ट्रैक्टर की ट्राली में छुपकर वह इस क्षेत्र में आ गया। (Indore News)

इस दौरान उसने मंदिर व अन्य जगहों पर जैसे तैसे रात काटी। बालक मानसिक रूप से कमजोर है जिसके चलते उसे अन्य कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, वह इतना जरूर बता रहा है कि वह आश्रम से छिपकर निकला था। फिलहाल, उसके साथ किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। (Indore News)

यह भी पढ़ें : Modi in Austria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर

यह भी पढ़ें : Tiger Death in MP: टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश बाघों की मौत में नंबर वन, खतरे में टाइगर स्टेट का ताज!

Tags :

.