Indore News: स्कूल में मोबाइल लाने के शक में छात्राओं के कपड़े उतरवाए, परिजनों ने पुलिस में लिखाई FIR
Indore News: इंदौर। जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षकों द्वारा छात्राओं के कपड़े उतारकर तलाशी लेने का मामला सामने आया है। छात्राओं के परिजनों ने नाराज होकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षकों को छात्राओं द्वारा स्कूल में मोबाइल लाने का संदेह था, जिस पर उनकी कपड़े उतारकर तलाशी ली गई थी।
यह है पूरा मामला
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने जिले के मल्हारगंज पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि बड़ा गणपति इलाके में स्थित सरकारी शारदा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में क्लास के दौरान किसी छात्रा का मोबाइल फोन बजा। इस पर शिक्षक लड़कियों को टॉयलेट में ले गए और उन्हें कपड़े उतार कर चेकिंग करवाने के लिए मजबूर किया।
छात्राओं के परिजनों ने बताया कि तलाशी के दौरान छात्राओं ने पीटने की बात भी कही। एक छात्रा ने अपने अभिभावकों को बताया कि शिक्षक ने जबरन उसके कपड़े उतरवाकर मोबाइल फोन लाने की बात स्वीकार करने के लिए मजबूर करने का प्रयास किया। साथ ही धमकी दी वह छात्रा का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
स्कूल और पुलिस दोनों अपने स्तर पर करेंगे घटना की जांच
स्कूल की प्रिंसिपल सीमा जैन ने पूरे मामले पर बोलते हुए कहा कि एक छात्रा के पास स्कूल कक्षा के दौरान मोबाइल फोन पाया गया जिसके बारे में उसके पैरेंट्स को भी सूचित किया गया था। प्रिंसिपल ने आगे कहा कि घटना की जांच कर इस मामले में सभी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मल्हारगंज पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी एम. धुर्वे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमारे पास शिकायत आई थी, मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
Shahdol Crime News: नानी की "निकम्मा" वाली कहानी नहीं आई पसंद, तो नाती ने चाकू से गोद डाला