मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore News: सर्राफा क्षेत्र में आग लगने से फैली सनसनी, समय रहते दमकल ने आग पर पाया काबू

Indore News: इंदौर। शहर के सर्राफा थाना क्षेत्र में मौजूद शीतला माता बाजार की एक बिल्डिंग में अचानक से गैस टंकी फटने के कारण आगजनी की घटना घटित हुई। फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के द्वारा...
10:55 PM Feb 09, 2025 IST | Pushpendra

Indore News: इंदौर। शहर के सर्राफा थाना क्षेत्र में मौजूद शीतला माता बाजार की एक बिल्डिंग में अचानक से गैस टंकी फटने के कारण आगजनी की घटना घटित हुई। फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के द्वारा बताया जा रहा है कि सराफा थाना क्षेत्र में मौजूद शीतला माता बाजार में सिध्दीविनायक बिल्डिंग मौजूद हैं। इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर रहने वाले चौकीदार के द्वारा एक दीपक घर में लगाया गया था।

एक युवक झुलस गया

इसी दौरान वह किसी काम से अपने घर से नीचे आ गया और घर में दीपक लगाने के कारण जो गैस की टंकी रखी हुई थी, उसमें रिसाव शुरू हुआ। थोड़ी देर में वह फट पड़ी इसके बाद जैसे ही पूरे मामले की जानकारी बिल्डिंग के कर्मचारी सहित वहां पर मौजूद कुछ लोगों को लगी। उन्होंने खुद ही आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास शुरू किया। लेकिन, इसी दौरान एक युवक इस आगजनी के घटना में झुलस गया। उसे तुरंत वहीं पर मौजूद कुछ लोग इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

आग पर काबू पा लिया

वहीं, दमकल विभाग की टीम ने तकरीबन दो से तीन पानी के टैंकरों के माध्यम से आगजनी की घटना पर काबू पा लिया। जिस बिल्डिंग में आगजनी की घटना हुई उस बिल्डिंग में तकरीबन 40 से अधिक कपड़ों की दुकान मौजूद थी। यदि दमकल विभाग की टीम समय रहते वहां नहीं पहुंचती तो एक बड़ा घटनाक्रम भी घटित हो सकता था। आज रविवार भी था तो दमकल विभाग को घटनास्थल तक पहुंचने में किसी तरह का कोई संघर्ष भी नहीं करना पड़ा। यदि यही घटना सोमवार या अन्य वर्किंग डे पर होती तो दमकल विभाग की टीम जिस जगह पर आगजनी की घटना घटित हुई है, उसे जगह पर पहुंचने में ही तकरीबन एक से डेढ़ घंटा लग जाता।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP News: क्या बिना सीएम चेहरे की रणनीति ने बीजेपी को किया सफल, ये हो सकते हैं सीएम के दावेदार?

Sanjeevani Clinic MP: मरीजों के इलाज के लिए खोले गए संजीवनी क्लिनिक खुद हुए बीमार, कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं व्यवस्था नहीं

Tags :
Additional DCP Rajesh DandotiyaCrime NewsFire due to gas tank explosionFire in Sarafa areaIndore Newsindore news hindiLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTop NewsTrending NewsViral NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article