मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore News: चोरों ने आश्रम के महंत और पुजारी को बंधक बनाकर दिया लूट को अंजाम, लोगों में बना हुआ है आक्रोश

Indore News: इंदौर। इंदौर में अब चोरों से आश्रम भी सुरक्षित नहीं हैं। बाणगंगा थाना क्षेत्र के अलवास ग्राम में मौजूद एक आश्रम को डकैतों ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पहले तो बदमाशों ने आश्रम...
03:08 PM Jul 11, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore News: इंदौर। इंदौर में अब चोरों से आश्रम भी सुरक्षित नहीं हैं। बाणगंगा थाना क्षेत्र के अलवास ग्राम में मौजूद एक आश्रम को डकैतों ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पहले तो बदमाशों ने आश्रम में मौजूद महंत और पुजारी को बंधक बनाया और फिर इस पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। चोरी की इस वारदात ने आसपास के लोगों को काफी डरा दिया। साथ ही स्थानीय लोगों में आक्रोश भी बना हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के अलवासा गांव का है। यहां पर बने पुराने वैष्णों धाम आश्रम को बदमाशों ने देर रात निशाना बनाया और डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के समय बदमाशों ने झूठा अधिकारी बन आश्रम में स्मैक होने की बात कही और जांच करने की बात कहकर एंट्री ली। (Indore News)

हालांकि, महंत और पुजारी सकते में आ गए और उन्होंने कहा कि हम इस तरह की गतिविधियों में लिप्त नहीं रहते हैं। इस दौरान बदमाशों ने महंत और पुजारी को बंधक बनाकर आश्रम में रखे हुए हजारों रुपए की नगदी और अन्य सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। चोरी हुए सामानों में देवी जी के सोने के जेवरात व अन्य सामान था। (Indore News)

पुलिस को दी घटना की सूचना

इस वारदात के बाद जब मामले की जानकारी बाणगंगा पुलिस को लगी तो पुलिस ने मात्र चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद से महंत और क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। (Indore News)

यह भी पढ़ें: Indore : बालमुखी रामायण लिखने वाले अवि से 500 डॉलर की डिमांड? हैक किए सोशल अकाउंट

यह भी पढ़ें: Betul Crime News: सात जन्मों तक साथ देने की खाई थी कस्में, पहले जन्म में ही पति ने पत्नी को लगाई आग

Tags :
Crime NewsIndore NewsLatest NewsMP newsMP News in HindiThieves looted the ashram

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article