Indore Crime News: बी.टेक पास आरोपी ने यूट्यूब से ATM तोड़ने का तरीका सीखकर दिया था चोरी की वारदात को अंजाम, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
Indore Crime News: इंदौर। देश में चोरी की कई घटनाएं आती रहती हैं लेकिन इंदौर में हुई चोरी की घटना किसी बदमाश और अन्य चोरों ने नहीं की। इस वारदात को अंजाम दिया बी.टेक पास एक युवक और उसके सहयोगियों ने। ये युवा अलग-अलग कंपनियों में जॉब भी करते हैं लेकिन कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, बाणगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक ATM तोड़कर रुपए लूटने का मामला सामने आया था। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को एक कार में उसी हुलिए का युवक नजर आया। पुलिस ने (Indore Crime News) उसका पीछा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे शक्ति से पूछताछ की।
पुलिस के डर से आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल लिया। इस एटीएम फ्रॉड मामले में पुलिस ने आरोपी विशाल वर्मा सहित उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया।
पढ़े-लिखे हैं आरोपी
पुलिस ने पूरे मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी विशाल ने बीटेक किया है और एक कंपनी में काम करता था। उस पर लगभग 16 लाख रुपए का बैंक का कर्ज था। कर्ज उतारने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। (Indore Crime News)
यूट्यूब देखकर बनाया चोरी का प्लान
आरोपी ने जब पुलिस को इस प्लान के बारे में बताया तो वे भी कुछ देर के लिए शॉक्ड हो गए। विशाल ने बताया कि उसने ATM को तोड़ने का आइडिया यूट्यूब से सीखा। एटीएम तोड़ने में किन-किन सामानों का उपयोग लिया जाता है? (Indore Crime News)
इसके अलावा आरोपियों ने कई न्यूज पेपर को भी देखा कि कहीं उनके बारे में कोई न्यूज तो नहीं छपी। हालांकि, आरोपी पुलिस की नजरों से नहीं बच सके। पुलिस को धोखा देने के लिए आरोपी किराए की कार का उपयोग करते थे। (Indore Crime News)
यह भी पढें: Rave Party in Indore इंदौर में नशा नाइट, पुलिस ने मारा छापा, 80 से ज्यादा युवक-युवतियां मिले नशे में चूर
आरोपी विशाल के साथ पकड़े गए अन्य सहयोगी भी काफी पढ़ें-लिखे हैं और विभिन्न कंपनियों में काम करते हैं। आर्थिक तंगी के चलते वह भी विशाल के द्वारा दिए गए लालच में आ गए और एटीएम तोड़कर रुपए कमाने की योजना बना ली। पुलिस, आरोपियों का पूर्व रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। (Indore Crime News)
यह भी पढ़ें : MP Ministers in Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट में एमपी के 5 मंत्री, जानिए आज प्रदेश में क्या खास होने वाला है?