मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Fake Waqf Board: इंदौर में मिला फर्जी वक्फ बोर्ड का ऑफिस, करोड़ों की जमीन बेची, एक गिरफ्तार

इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने फर्जी वक्फ बोर्ड संचालित करने के मामले में एक आरोपी नासिर उर्फ नस्सू खान को गिरफ्तार किया है।
11:53 AM Dec 24, 2024 IST | Sandeep Mishra

Fake Waqf Board: इंदौर। इस समय पूरे देश में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है। वक्फ बोर्ड के पक्ष-विपक्ष में लोग अपने-अपने तर्क दे रहे हैं। अब इसी कड़ी में इंदौर में फर्जी वक्फ बोर्ड संचालित करने का मामला सामने आया है। इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने फर्जी वक्फ बोर्ड संचालित करने के मामले में एक आरोपी नासिर उर्फ नस्सू खान को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में सबसे रोचक तथ्य यह है कि फर्जी वक्फ बोर्ड चलाए जाने की शिकायत भोपाल के वक्फ बोर्ड संचालककर्ताओं ने ही इंदौर पुलिस को की थी।

घर में ही खोल रखा था नकली वक्फ बोर्ड

शिकायत मिलने क बाद पुलिस ने काफी बारीकी से पूरे मामले की जांच पड़ताल की और नासिर के घर पर जाकर पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने जब नासिर के घर पर जाकर दबिश दी तो देखा कि घर के अंदर ही एक ऑफिस वक्फ बोर्ड की तर्ज पर संचालित किया जा रहा था। वहां पर विभिन्न तरह के दस्तावेजों के साथ ही मोहरें, सील व अन्य सामग्री भी पुलिस द्वारा जप्त की गई है। यह सभी चीजें बिल्कुल वैसी ही है जैसेकि हूबहू वक्फ बोर्ड (Fake Waqf Board) द्वारा उपयोग में ली जाती है। उसी तरह से नासिर नकली दस्तावेजों और सील को उपयोग ले रहा था।

करोड़ों रूपए की जमीन भूमाफियाओं को बेची

बताया जा रहा है कि आरोपी नासिर खान ने करोड़ों रुपए की जमीन भूमाफियाओं को वक्फ की बता कर बेची भी है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। अभी तक की छानबीन में एक बड़ा रैकेट सामने आया है जो वक्फ बोर्ड की तर्ज पर काम कर रहा था। फिलहाल इस पूरे मामले में और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं, इस बात की जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है और आने वाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे किए जा सकते हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताई यह बात

फर्जी वक्फ बोर्ड मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रकरण में काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर फर्जी वक्फ बोर्ड (Fake Waqf Board) संचालित करने वाले आरोपी नासिर उर्फ नस्सू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:

Waqf Board: आंध्र प्रदेश सरकार ने भंग किया राज्य वक्फ बोर्ड, बताया यह कारण

Indore Crime News: नीचे के कमरे से आ रही थीं अजीब आवाजें, बच्चे ने जाकर देखा तो पैरों तले खिसकी जमीन!

Gwalior Crime News: चोरी के मोबाइल फोन से पैसे मांगने का नया तरीका, आप भी हो जाएं सतर्क

Tags :
fake waqf board. waqf board news in hindiIndore city NewsIndore Crime NewsIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newswaqf board khabarएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article