ड्रग नेटवर्क के खिलाफ इंदौर पुलिस का बड़ा एक्शन, एक पुलिसकर्मी निलंबित, 14 से अधिक पुलिस लाइन में अटैच
Drug Network in Indore इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने ड्रग नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इंदौर के विभिन्न थानों पर पदस्थ एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को इंदौर पुलिस कमिश्नर ने हटा दिया है। वहीं, जिन पुलिसकर्मियों को हटाया है उनके ड्रग्स तस्करों सहित अन्य लोगों से संबंध होने के साथ ही कई तरह की शिकायत मिली खी। पिछले दिनों पकड़े गए पुलिसकर्मी के खुलासे के बाद, इंदौर पुलिस कमिश्नर (Indore Police Action Against Drug Network) ने की पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
ड्रग नेटवर्क के खिलाफ इंदौर पुलिस का बड़ा एक्शन!
इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने ड्रग्स तस्करों को संरक्षण देने के मामले में पुलिस ने आजाद नगर थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी लखन गुप्ता को गिरफ्तार किया था। वहीं, उस पूरे मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पुलिसकर्मी से पूछताछ की तो उसने इंदौर के अलग अलग थाने में पदस्थ कई पुलिसकर्मियों की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने देर रात इंदौर शहर के विभिन्न थानों पर पदस्थ 14 से अधिक पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में अटैच (Indore Police Commissioner) कर दिया। वहीं, एक पुलिसकर्मी को निलंबित भी कर दिया है।
लंबे समय से एक ही थाने में डटे हुए थे पुलिसकर्मी
वहीं, इस पूरे मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है, "जिन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है, वह पिछले काफी सालों से एक ही थाने में पदस्थ थे। उनके खिलाफ कई तरह की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची थी। उसके बाद इन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच (Policemen Attached to the Police Line) किया गया है, जबकि एक पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है। कई और थाना क्षेत्र में भी कई पुलिसकर्मी लंबे समय से डटे हुए हैं। उनकी भी लिस्ट बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे ही मामले में विभिन्न थाना क्षेत्र में डटे हुए जिन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच और सस्पेंड किया गया है। उनके अलग-अलग लोगों से संबंध भी सामने आए थे।"
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Indore Crime News: इंदौर में ड्रग्स तस्करों की मदद करने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, करोड़ों की तस्करी से जुड़े थे तार