Indore Police News: देश में पहली बार करीब 200 वकीलों पर एक साथ FIR, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगा कार्रवाई

अधिवक्ताओं द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया था, उसके विरोधस्वरूप पुलिसकर्मियों ने अपनी व्हाट्सएप डीपी को ब्लेक कर विरोध जताया।
indore police news  देश में पहली बार करीब 200 वकीलों पर एक साथ fir  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगा कार्रवाई

Indore Police News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में होली के दिन कलर डालने को लेकर शुरू हुए विवाद मामले में आज पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में तमाम मुद्दों पर बारीकी से चर्चा करने की बात कही जा रही है। पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर आज जिला बार काउंसलिंग के पदाधिकारी सहित वरिष्ठ जजेस के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई है तो वही तमाम जांच पड़ताल करने के बाद ही कार्रवाई की बात कही गई है।

बैठक को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने दी यह जानकारी

उन्होंने कहा कि परदेशीपुरा में जो कार्रवाई हुई है, उसकी भी जांच करवाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर तुकोगंज थाने पर तीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है और इसी संदर्भ में जिला बार काउंसलिंग के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ तमाम मुद्दों पर चर्चा भी की गई है। जो भी तथ्य होंगे, उनकी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ताकि जो भी दोषी हैं, उनको सजा मिल सके। इस पूरे घटनाक्रम में जिन पुलिसकर्मियों (Indore Police News) ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया था, उन पर भी कार्रवाई की गई है और पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है ।

जिला बार एसोसिएशन और पुलिस के बीच कई मुद्दों को लेकर हुई बात

अधिवक्ताओं द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया था, उसके विरोधस्वरूप पुलिसकर्मियों ने अपनी व्हाट्सएप डीपी को ब्लेक कर विरोध जताया। आपको बता दें कि तीन दिनों से जिस तरह इंदौर में वकील और पुलिसकर्मी आमने-सामने हो रहे हैं, उसको लेकर पुलिस ने तुकोगंज थाने पर 200 से अधिक वकीलों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल अब वीडियो फुटेज के आधार पर काफी बारीकी से जांच कर उस पूरे ही मामले में उचित करवाई करने की बात पुलिस (Indore Police News) द्वारा कही जा रही है लेकिन आज इंदौर के पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर जिस तरह से बैठक हुई, उसके बाद पुलिस और जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच कई मुद्दों को लेकर बात हो चुकी है जिसके चलते अब इस पूरे मामले में अधिवक्ता किसी तरह का कोई प्रदर्शन नहीं करने का भी मूड प्रारंभिक तौर पर बना चुके हैं।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Indore Suicide News: प्रेमिका निकली दगाबाज तो रेस्टोरेंट मैनेजर ने कर ली खुदकुशी, 10 पन्ने के सुसाइड नोट में खोल गया काला चिट्ठा!

Shivpuri Crime: छह माह के मासूम को आग पर उल्टा लटकाया, आंखों की रोशनी गई, मामला दर्ज

Shivpuri Crime News: मरीज के अटेंडरों को पीटने पर डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज, एमएम हॉस्पिटल की मान्यता रद्द

Tags :

.