मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Police News: चालान को लेकर भिड़े वकील और पुलिसकर्मी, मारपीट के बाद दोनों ने किया समझौता

Indore Police News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक वकील तथा ट्रैफिक पुलिस जवान के बीच झड़प का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों ही एक-दूसरे पर हाथ उठाते तथा...
06:55 PM Sep 05, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Police News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक वकील तथा ट्रैफिक पुलिस जवान के बीच झड़प का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों ही एक-दूसरे पर हाथ उठाते तथा मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो इंदौर के छोटी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में थाने पर दोनों पक्षों ने समझौता कर दिया है जिसके चलते पुलिस (Indore Police News) ने इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है।

रेड सिग्नल के बीच गाड़ी बढ़ाने को लेकर हुआ था विवाद

दरअसल पूरा मामला इंदौर के छोटी ग्वाल टोली थाना क्षेत्र के मधु मिलन चौराहे का बताया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मधु मिलन चौराहे पर रेड सिग्नल और ग्रीन सिग्नल के बीच एक वकील ने अपनी गाड़ी को रेड सिग्नल में ही आगे बढ़ा दिया। इसी दौरान वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। अतः उसने वकील को रोक कर चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी। इसी बात पर वकील भड़क उठा और ट्रैफिक पुलिस के जवान के साथ जमकर कहासुनी हो गई।

मारपीट के बाद दोनों ने कर लिया समझौता

दोनों के बीच का विवाद जल्द ही बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट भी की। इसी मारपीट का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दोनों के बीच विवाद और मारपीट होने के बाद इस पूरे मामले की शिकायत लेकर ट्रैफिक पुलिस का जवान और अधिवक्ता थाने पर पहुंचे। उसी दौरान मामले की जानकारी छोटी ग्वाल टोली पुलिस व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गई। जिसके बाद पूरे मामले में वकील और ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने आपस में समझौता कर लिया। दोनों के बीच समझौता हो जाने के कारण मौके पर मौजूद छोटी ग्वाल टोली पुलिस ने भी इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें:

Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट

MP Govt Employees News: सरकार की ढील का नतीजा, सवा लाख सरकारी कर्मचारियों को हुआ जबरदस्त नुकसान

Tamia in Madhya Pradesh: अंग्रेज़ अफसर के रास्ता भटकने के नाते तामिया नहीं बन पाया एमपी का पहला हिल स्टेशन, गर्मियों में यहां जरूर जाएं

Tags :
Indore Crime NewsIndore PoliceIndore police latest newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspolice vs advocatepolice vs advocate fightएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article