मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Police News: यदि नाबालिग बच्चे शराब पीकर वाहन चलाते मिले तो पैरेंट्स पर होगी कार्रवाई

इंदौर पुलिस ने कहा है कि नए साल में यदि चेकिंग के दौरान नाबालिग बच्चे ड्रिंक एंड ड्राइव करते मिले तो उनके अभिभावकों के वाहन के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।
04:18 PM Dec 28, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Police News: इंदौर। नए वर्ष की शुरूआत को पूरी दुनिया में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। अक्सर लोग इस दिन पार्टी करते हैं जिनमें वे ड्रिंक भी करते हैं और इसके बाद ड्राईविंग करते हैं, जिसके चलते दुर्घटनाएं होती है। अब इंदौर पुलिस ने ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए तमाम तरह की व्यवस्थाएं कर दी हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव और देर रात तक संचालित होने वाली पार्टियों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी और उन्हें समय पर बंद कराया जाएगा। यदि चेकिंग के दौरान नाबालिग बच्चों के ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान बनते हैं तो उनके अभिभावकों के वाहन के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।

हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर

नया साल आने में अब बहुत कम समय रह गया है। नववर्ष पर होने वाली हुड़दंगों को रोकने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने शनिवार को पुलिस के आला अधिकारियों के साथ एक मीटिंग आयोजित की है। दो दिन बाद पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा रहेगा मगर इंदौर पुलिस की नजर पूरी तरह से हुड़दंगियों पर रहेगी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने नए साल को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल के अनुभव को देखा जाए तो नए साल में रोड़ एक्सीडेंट और रोड़ रेस की घटनाएं हुई हैं।

पुलिस बदमाशों पर दिखाएगी सख्ती, बदमाशों को भेजा जाएगा जेल

इस तरह की घटनाओं को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिए है कि किसी भी तरह की वारदात को लेकर पुलिस (Indore Police News) टॉलरेंस नहीं दिखाएगी। आयोजन स्थल, पब, क्लब, रिसॉर्ट और जहां कहीं भी पार्टी ऑर्गेनाइज हो रही हैं, वहां भी पुलिस मौजूद रहेगी। इसके साथ ही गुंडे-बदमाशों पर सख्त कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। इसी के साथ ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर ब्रिथ एनलाइजर भी बुलवाए गए है जो कि ब्लेक स्पॉट पर लगाए जा रहे हैं इसी के साथ पुलिस की गाड़ियां भी लगातार पेट्रोलिंग करती हुई नजर आएंगी।

यदि ड्रिंक एंड ड्राईव घटनाओं में शामिल हुए बच्चे तो पैरेंट्स पर होगा एक्शन

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही उनके वाहन भी जब्त कर लिए जाएंगे। अगर ड्रिंक एंड ड्राइव की घटनाओं में नाबालिग बच्चे शामिल पाए जाते हैं तो उनके बदले उनके मां-बाप के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इनके साथ ही नए साल के उत्सव पर हुड़दंगियों द्वारा आम आदमी को परेशानियां ना हों, इसके लिए भी पुलिस (Indore Police News) तत्पर रहेगी और सभी तरह की घटनाओं पर यथासंभव लगाम लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:

MP Dhan Kharidi Scam: धान खरीदी में फर्जीवाड़ा, रीवा रियासत के महाराजा मार्तण्ड सिंह के मृतक भाई के नाम कराया फर्जी पंजीयन

MP Mohan Cabinet Meeting: 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक मोहन मंत्रिमंडल के बड़े फैसले, धान किसानों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार

MP Transport Department: परिवहन विभाग में एक और बड़ा घोटाला, जिन्हें हटाना था उनसे 10 साल कराया काम

Tags :
Drink and drive accidentIndore NewsIndore PoliceIndore police newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsnew year 2025new year accidentNew year partyएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article