मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Police News: नशे में धुत कार चालकों ने की पुलिसकर्मियों से अभद्रता, वीडियो हुए वायरल

इस घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक युवक अपने साथ मौजूद युवती को अपनी बहन बताते हुए पुलिसकर्मियों पर अभद्रता करने के गंभीर आरोप भी लगा रहा है।
04:43 PM Mar 03, 2025 IST | Sunil Sharma

Indore Police News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक के बाद एक लगातार कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की जा रही है। ऐसी ही एक घटना फिर से सामने आी है। देर रात इंदौर की खजराना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में ही वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान खजराना पुलिस ने एक कार को रोका तो उसमें कुछ युवक अपनी महिला मित्रों के साथ मौजूद थे और उन्होंने शराब पी हुई थी।

वाहन चेकिंग के दौरान की पुलिसकर्मियों से अभद्रता

कार सवार लोगों की ऐसी स्थिति देखने के बाद जब पुलिसकर्मियों द्वारा उन युवकों की शराब को लेकर चेकिंग की गई तो वे पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगे। साथ ही अलग-अलग तरह के आरोप भी लगाने लगे। इस घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक युवक अपने साथ मौजूद युवती को अपनी बहन बताते हुए पुलिसकर्मियों पर अभद्रता करने के गंभीर आरोप भी लगा रहा है।

पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की जांच-पड़ताल

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो संबंधित मामले में अभद्रता करने वाले युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया और पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि देर रात नशे में धुत होकर युवकों द्वारा अपनी महिला मित्रों के साथ कार चलाई जा रही थी। जब पुलिसकर्मियों (Indore Police News) ने उन्हें रोक कर चेकिंग की तो वे पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने लगे। फिलहाल इस पूरे मामले में युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। साथ ही इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी पुलिस के द्वारा की जा रही है।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Police News: थाना प्रभारी ने 8 सालों से नहीं ली थी छुट्टी, अब बैंड-बाजे के साथ हुई विदाई, अफसरों ने भी कह दी ऐसी बात

Afeem Kheti in MP: वैज्ञानिकों ने बनाई मल्टीकलर फूलों वाली अफीम की नई किस्म, फसल बढ़ेगी और दवाइयां भी होंगी ज्यादा प्रभावी

Gwalior News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, MP की जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों की जांच करेगी EOW

Tags :
indore local newsIndore NewsIndore PoliceIndore police newsmp firstMP First NewsMP newsMP Police newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article