Indore Ragging Case: इंदौर के मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्र का ट्वीट बम, सीनियर छात्रों पर लगाए रैगिंग के गंभीर आरोप
Indore Ragging Case: इंदौर। इंदौर के मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे एक जूनियर छात्र ने अपने साथ हुई रैगिंग की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन तक पहुंचाई है। अपने ट्वीट में उसने बॉयज हॉस्टल को रावण की लंका कहकर संबोधित किया है। इस पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए डीन संजय दीक्षित ने जांच कर संबंधित छात्रों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
X पर ट्वीट कर जूनियर छात्र ने दी जानकारी
अब तक मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे एक जूनियर छात्र ने ट्वीट के माध्यम से सीनियर छात्रों पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने साथ हुई रैगिंग (Indore Ragging Case) की घटना की शिकायत मेडिकल प्रबंधन तक पहुंचाई है। जूनियर छात्र का ट्विटर पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उसने इंदौर मीडिया# करके लिखा है कि कृपया मेरी बात सुनिए, मैं हवा में बात नहीं कर रहा हूं, अपनी आपबीती बता रहा हूं। आपसे अनुरोध है कि शहर के अंदर रावण की लंका है तो एमजीएम गवर्नमेंट बॉयज हॉस्टल है, जहां पर ना पुलिस, न कॉलेज प्रशासन का नियंत्रण है केवल रैगिंग लेने वाले सीनियर जो नशा करके हमें मारते हैं।
कहा, अब तक 30 स्टूडेंट्स ने रैगिंग की वजह से हॉस्टल छोड़ा
जूनियर छात्र ने कई और ट्वीट भी किए जिन्हें उसने बाद में डिलीट कर दिया। ट्वीट में उसने लिखा कि सीनियर छात्र बॉयज हॉस्टल के रूफ़ टॉप पर बुलाकर उनके साथ जमकर मारपीट करते हैं और 6-6 घंटे तक सर झुका कर रखते हैं। यदि इस दौरान कोई जूनियर छात्र सिर उठाकर सीनियर्स की ओर देख लेता है तो उसकी पिटाई की जाती है। अभी तक 30 से अधिक जूनियर स्टूडेंट्स इन सीनियर स्टूडेंट्स की रैगिंग (Indore Ragging Case) से परेशान होकर हॉस्टल छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं। फिलहाल सीनियर छात्रों पर मेडिकल कॉलेज के प्रबंधकों ने किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की है।
मेडिकल कॉलेज ने एंटी रैगिंग कमेटी बनाने की बात कही
पीड़ित छात्र ने जिस तरह से अपने साथ हुई घटना को लेकर ट्वीट किए हैं, उसके बाद से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहा है। मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित का कहना है कि उन्हें 20 दिन पहले एक अनजान नंबर से फोन कर किसी ने रैगिंग से संबंधित शिकायत की थी। शिकायत पर डॉक्टर वीएस पॉल की अध्यक्षता में एक एंटी रैगिंग (Indore Ragging Case) कमेटी बनाई गई है। पूरे मामले में जांच कर संबंधित छात्रों के खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: