मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Rape Case: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, बीजेपी नेत्री के बेटे पर गंभीर आरोप

Indore Rape Case इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में युवती से दुष्कर्म का बेहद गंभीर मामला सामने आया है। इंदौर की रहने वाली एक पीड़िता ने इंदौर के लसूड़िया पुलिस थाने में दुष्कर्म से संबंधित एक शिकायत दर्ज कराई है।...
02:46 PM Feb 13, 2025 IST | Amit Jha

Indore Rape Case इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में युवती से दुष्कर्म का बेहद गंभीर मामला सामने आया है। इंदौर की रहने वाली एक पीड़िता ने इंदौर के लसूड़िया पुलिस थाने में दुष्कर्म से संबंधित एक शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोपी की मां एवं भाजपा नेत्री पर भी गंभीर आरोप (Barwani BJP Leader Son Accused of Rape) लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर लसूड़िया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

BJP नेत्री के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप!

पूरा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने (Indore Rape Case) पुलिस को शिकायत करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उसकी दोस्ती बड़वानी के रहने वाले बीजेपी नेत्री किरण रायकवार के बेटे वतन रायकवार से हुई थी। इसके बाद उनके बेटे ने शादी का आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब कुछ दिनों बाद उसने शादी की बात तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से की।

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म

वहीं, जब पूरे मामले की जानकारी बड़वानी जिले की महिला नेत्री किरण रायकवार को लगी तो उन्होंने पीड़िता (Indore molestation Case) को शादी का आश्वासन दिया। बीजेपी नेत्री ने कहा कि जल्द ही शादी करवा दी जाएगी। इसके बाद पीड़िता के परिजनों से भी उन्होंने मुलाकात की और शादी करवाने को लेकर कुंडली ली। इसके कुछ दिनों बाद तक मामला ठंडा पड़ गया। इसके बाद जब पीड़िता ने एक बार फिर पूरे मामले को लेकर बात की तो बीजेपी नेत्री ने कहा कि तुम्हारी कुंडली मेरे बेटे की कुंडली से नहीं मिली है। उसमें सर्प दोष के साथ ही शादी के कुछ दिनों बाद लड़का या लड़की की मौत हो सकती है, जिसके चलते यह शादी नहीं हो सकती है।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद बड़वानी जिले की भाजपा नेत्री ने उसे डराया और धमकी भी दी। पीड़िता का आरोप है कि बीजेपी नेत्री ने पुलिस को शिकायत नहीं करने की धमकी दी। आखिरकार, पीड़िता ने इंदौर आकार पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी। पीड़िता की शिकायत पर लसूड़िया थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है। वहीं, एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है, "प्रारंभिक तौर पर एक पीड़िता ने बड़वानी जिले की महिला नेत्री के बेटे से संबंधित एक शिकायत की है। पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और जांच पड़ताल के बाद इस पूरे मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।"

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Malwa Collector: शक्तियों का किया दुरुपयोग तो नायब तहसीलदार को बना दिया पटवारी

ये भी पढ़ें: Shivpuri Fraud Case: ग्लू गन से तैयार करते थे नकली अंगूठे की छाप फिर करते थे ठगी, एक गिरफ्तार

Tags :
Barwani BJP Leader SonBarwani BJP Leader Son Accused of RapeCrime in IndoreIndore Crime NewsIndore molestation caseIndore rape caseLasudia Police StationLasudia Police Station IndoreRape Case in Indoreइंदौर में क्राइमइंदौर में क्राइम न्यूजइंदौर में दुष्कर्मबड़वानी बीजेपी नेत्रीमहिला नेत्री किरण रायकवारलसूड़िया थाना पुलिस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article