मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Indore Rape Case: रेप पीड़िता बयान से पलटी, कोर्ट ने फिर भी आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Indore Rape Case: इंदौर। शहर के जिला कोर्ट ने एक आरोपी को दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। इस मामले में सबसे खास बात यही रही कि कोर्ट के समक्ष पीड़िता अपने बयानों से...
06:55 PM Aug 21, 2024 IST | Sandeep Mishra

Indore Rape Case: इंदौर। शहर के जिला कोर्ट ने एक आरोपी को दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। इस मामले में सबसे खास बात यही रही कि कोर्ट के समक्ष पीड़िता अपने बयानों से पलट गई लेकिन कोर्ट ने वैज्ञानिक साक्ष्यों तथा पुलिस द्वारा कोर्ट में रखे गए साक्ष्यों के आधार पर आरोपी (Indore Rape Case) को सख्त सजा से दंडित कर आजीवन कारावास के साथ ही अर्थ दंड की सजा दी है।

यह है पूरा मामला

यह मामला इंदौर के खुडेल थाना क्षेत्र का है। यहां मई 2022 में खुड़ेल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग अपने घर से टॉयलेट गई थी। इसी दौरान उसी क्षेत्र में रहने वाला जीवन उसे मिला और उसके साथ जबरन गलत काम किया। उसने पीड़िता को धमकी भी दी कि उसके द्वारा जो काम किया गया है, उसके बारे में किसी को जानकारी न दी जाए अन्यथा वह उसे जान से खत्म कर देगा।

पीड़िता को डॉक्टर के पास ले जाने पर हुआ मामले का खुलासा

डर के कारण यह बात उसने किसी को नहीं बताई और इसके बाद जीवन आए दिन इस तरह से उसके साथ रेप करने लगा। इसी दौरान पीड़िता बीमार रहने लगी और उसका पेट बढ़ने लगा तो उसकी मम्मी और बुआ उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास इलाज के लिए लेकर गए। वहां डॉक्टर ने पीड़िता को गर्भवती होना बताया।

परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया पॉस्को और रेप का मामला

इस पर उसकी मम्मी और बुआ ने पूछताछ की जिस पर पीड़िता ने उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। लड़की के साथ दुष्कर्म की जानकारी होने पर परिवार ने खुडेल पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। खुड़ेल पुलिस ने इस पूरे मामले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म सहित पॉस्को और रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया। कोर्ट में पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल में पाए गए सबूत जज के सामने रखें। इन सबूतों के आधार पर ही आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा के साथ ही अर्थदंड की सजा से दंडित किया है।

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश, बैग में धमकी भरी चिट्ठी छोड़कर हुई थी लापता, ऐसे हुआ खुलासा

Gwalior Crime News: पिता ने बेटी की क्यों कर दी गला दबाकर हत्या, मामला सुन चौंक जाएंगे आप ?

Jabalpur Crime News: हंसिया से पत्नी का गला काटने वाले पति को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 2 साल पहले पनागर में हुई सनसनीखेज वारदात

Tags :
Indore Crime NewsIndore NewsIndore rape caseindore rape crimeIndore Rape NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMp Crime newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Rape caseएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article