Indore Road Accident: सड़क हादसे में बुझ गए 3 चिराग, भीड़ ने ट्रक को किया आग के हवाले
Indore Road Accident: इंदौर। जिले के खुड़ैल थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। कोहरा होने के कारण सामने से आ रही बोरिंग मशीन से एक मोटर साइकिल की भीषण टक्कर हो गई। बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क हादसे में तीन की मौत
दरअसल, पूरी घटना इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र और डबल चौकी के बीच सिवनी गांव की है। यहां सुबह-सुबह तीन युवक विशाल, कुणाल और 12 वर्षीय सूर्यांश अपने घर से निकल कर डबल चौकी जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक बोरिंग मशीन ट्रक से बाइक टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
कोहरे से हुआ हादसा
संभवतः यह बताया जा रहा है कि कोहरा होने के कारण यह हादसा हुआ है। बाइक सवार युवकों (Indore Road Accident) को सामने से आती हुई बोरिंग मशीन का ट्रक दिखाई नहीं दिया। इस कारण से बड़ा हादसा हो गया और तीन युवक जिसमें एक 12 वर्षीय नाबालिग की भी मौत हो गई। तीनों की मौत के बाद गुस्साए लोगो ने ट्रक में आग भी लगा दी।
बुझ गए घर के चिराग
बता दें कि जैसे ही यह सूचना मृतकों के परिजनों को लगी, उनके पैरों तले जैसे जमीन ही खिसक गई। परिवार में मातम पसर गया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: