Indore Road Accident: महापौर के पिता को कार से टक्कर मारकर आरोपी फरार, चपेट में आया साइकिल सवार
Indore Road Accident: इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पिता डॉ. राजेंद्र शर्मा सड़क हादसे में घायल हो गए। वे बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान गोपुर चौराहे पर कार सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। वहीं, डॉ. राजेंद्र शर्मा के साथ एक साइकिल सवार को भी कार चालक कुचलता हुआ फरार हो गया।
महापौर के पिता को मारी टक्कर
दरअसल, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पिता डॉक्टर राजेंद्र शर्मा मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। अचानक से एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। शर्मा के अलावा एक साइकिल सवार भी कार की चपेट में आ गया। दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया। इस घटना में डॉक्टर शर्मा के घुटनों में चोट आई है और उनका इंदौर के दशहरा मैदान स्थित यूनिक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं, साइकिल सवार की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कार जब्त और आरोपी की तलाश
हादसे में महापौर के पिता के दोनो घुटने फ्रैक्चर होने की बात सामने आई है। इस घटना में महापौर भार्गव का कोई बयान सामने नहीं आया। घटना की जानकारी के बाद महापौर समर्थक अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए, जिन्हें अन्दर नहीं जाने दिया गया। वहीं, मीडिया को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। फिलहाल, कार चालक मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गया। इस मामले में एडिशनल राजेश दंडोतिया ने बताया कि महापौर के पिता को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मारकर घायल किया। आरोपी की कार को जप्त कर लिया है। इस मामले में अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया गया। जांच जारी है।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में हॉरर किलिंग: कन्यादान से पहले पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या, प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती
ये भी पढ़ें: शहडोल क्राइम न्यूज: 12 साल तक बदले की आग में जलते रहे दोनों भाई, मां से अवैध संबंधों के चलते कर दी शख्स की हत्या